नितिन गडकरी ने दिल्ली वालों को दी खुशखबरी, 2-3 महीने में चालू होगा नया एक्सप्रेसवे, 20 मिनट में जा सकेंगे एयरपोर्ट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) 2 दो से तीन महीने में चालू हो जाएगा। इससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) जाने में 2 घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट लगेंगे।

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के लोगों को खुशखबरी दी है। अब उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) जाने में 2 घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। मंत्री ने कहा कि दो से तीन महीने में नए एक्सप्रेसवे पर यातायात चालू हो जाएगा।

नितिन गडकरी ने कहा कि नए बने अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) 2 से दिल्ली-हरयाणा बॉर्डर के कुंडली से IGI के टर्मिनल तीन तक जाने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। अभी यह दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं। चेक गणराज्य के प्राग में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान गडकरी ने कहा कि यूईआर 2 से IGI के टी 3 तक जाने में दो घंटे के बजाय (दिल्ली में कुंडली सीमा से) 20 मिनट लगेंगे। हमने एक और सुरंग वाली सड़क बनाई है जो हवाई पट्टी के नीचे से आईजीआई हवाई अड्डे के टी3 तक जाती है।

Latest Videos

 

 

पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा UER 2

नितिन गडकरी ने कहा कि पानीपत के बाद दिल्ली आते समय एक परिधीय रिंग रोड है। उसके बाद दिल्ली में UER 2 नाम से एक नई रिंग रोड बनाई गई है। यह अगले दो से तीन महीने में खुल जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद आप दो घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट में सीधे टी3 एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। हमने शिव मूर्ति जंक्शन पर सड़क के अंदर एक बड़ी सुरंग भी बनाई है। यह हवाई पट्टी के नीचे से टी 3 को जोड़ती है।

बता दें कि UER 2 देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या कम होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट की कुल लागत 9,000 करोड़ रुपए है। मई में गडकरी ने कहा था कि इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिसंबर से पहले हो सकता है।

UER 2 की खासियतें

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!