Chhannulal Mishra: प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, मिर्जापुर में ली अंतिम सांस, बनारस में होगा अंतिम संस्कार

Published : Oct 02, 2025, 07:02 AM IST
Chhannulal Mishra

सार

Chhannulal Mishra: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार सुबह 4:15 बजे निधन हो गया। बीएचयू से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें मिर्जापुर के रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Chhannulal Mishra: वाराणसी के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का 2 अक्टूबर तड़के सुबह 4:17 बजे मिर्जापुर में निधन हो गया। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, वे पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और सेप्टीसीमिया से जूझ रहे थे। करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें अटैक आया था, जिसके बाद उनका इलाज बीएचयू और मिर्जापुर के अस्पताल में चल रहा था।

बीएचयू से छुट्टी मिलने के बाद परिजन उन्हें मिर्जापुर लाए थे

जानकारी के मुताबिक, बीएचयू से छुट्टी मिलने के बाद परिजन उन्हें मिर्जापुर लाए थे। यहां ओझलापुल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। डॉक्टरों ने बीएचयू में हुई जांच रिपोर्टें देखकर उनकी बेटी को कुछ जरूरी स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए थे।

यह भी पढ़ें: करूर भगदड़ के बाद TVK प्रमुख ने रैलियां रोकीं, DMK ने जिम्मेदारी याद दिलाई

शनिवार को पंडित जी को माइनर हार्ट अटैक आया था

बता दें कि कि करीब तीन सप्ताह पहले शनिवार को पंडित जी को माइनर हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें बीएचयू के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच में उनके सीने में संक्रमण और खून की कमी भी पाई थी। लगभग तीन सप्ताह तक इलाज चलने के बाद पिछले शुक्रवार को उन्हें बीएचयू से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद परिजन उन्हें मिर्जापुर ले आए थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें