बेटे-बहू के बीच लड़ाई कराई तो सास के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस, जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया क्या फैसला

Published : Oct 01, 2025, 09:10 PM ISTUpdated : Oct 01, 2025, 09:37 PM IST
Indian couple

सार

दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि अगर सास-ससूर या कोई तीसरा पक्ष पति-पत्नी के बीच झगड़ा करता है, जिसके चलते विवाह खत्म होने की नौबत आए तो उसके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। दोषी पाए जाने पर मुआवजा देना होगा।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि सास-ससूर या किसी तीसरे व्यक्ति ने पति-पत्नी के बीच लड़ाई कराई और अगर इसके चलते विवाह खत्म होने की स्थिति बनी तो उसके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। दोषी पाए जाने पर उसे पीड़ित पक्ष को मुआवजा देना होगा। इस मामले में जजमेंट आना बाकी है।   

इस फैसले से जोड़ों के वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप से निपटने के तरीके बदल सकते हैं। कोर्ट के अनुसार, अगर कोई तीसरा पक्ष किसी जोड़े के प्यार या स्नेह को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो प्रभावित पति या पत्नी को उनके खिलाफ स्नेह-विमुखता (एओए) का मामला दर्ज करने का अधिकार है। इस फैसले से पति-पत्नी अपने विवाह में हस्तक्षेप करने वाले किसी भी व्यक्ति से मुआवजा मांग सकेंगे।

सास के खिलाफ केस दर्ज करा सकेगी बहू

इस तरह अब एक महिला अपनी सास के खिलाफ केस दर्ज करा सकती है। अगर सास अपने बेटे और बहू के बीच झगड़ा लगाने के लिए दोषी पाई गई तो उसे मुआवजा देना होगा। इस मामले में एक वकील ने दिलचस्प पहलू पर प्रकाश डालते हुए पूछा कि क्या सास को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है अगर वह अपने बेटे और उसकी पत्नी, या अपनी बेटी और उसके पति के बीच झगड़े का कारण बनती है।

 

 

सास-ससुर रहें सावधान, दर्ज हो सकता है केस

महिला वकील ने ऐसे सास और ससुर को सावधान रहने के लिए कहा है जो बेटे-बहू या बेटी-दामाद के बीच झगड़ा लगाते हैं। इंस्टाग्राम पर वकील ने लिखा, "भारत के बाहर यह बहुत आम है, लेकिन भारत में अदालतें इस आधार पर दीवानी मुकदमा दायर कर सकती हैं, क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसे दावों को उचित ठहराया है, जिससे पति-पत्नी को अपने विवाह न्यायालय में हस्तक्षेप करने के लिए किसी तीसरे पक्ष पर मुकदमा करने की अनुमति मिल गई है।"

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की FIR सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों की? जज ने दिया बड़ा तर्क

वकील ने कहा, “पति-पत्नी के बीच प्यार खत्म होने के दावे के प्रमुख पहलू: जानबूझकर किया गया हस्तक्षेप: आपको यह साबित करना होगा कि सास या किसी तीसरे पक्ष ने वैवाहिक संबंध को नष्ट करने के इरादे से काम किया। आपको उनके कार्यों और आपके विवाह के टूटने के बीच एक स्पष्ट संबंध दिखाना होगा। आपको यह साबित करना होगा कि हस्तक्षेप से पहले सच्चा प्यार मौजूद था।”

यह भी पढ़ें- Rule Changing from 1 October: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे कई नियम, रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर UPI पेमेंट तक होंगे ये बड़े बदलाव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द
दर्दनाक हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी शादी की कार, दूल्हे समेत 3 की स्पॉट पर मौत