Republic day 2022 : एयरफोर्स ने पहली बार कॉकपिट से लिए फ्लाईपास्ट के वीडियो, 59 कैमरों से किए गए शूट

Air force Flypast : 73वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय सशस्त्र बलों की सैन्य शक्ति ने देश को उसकी सेनाओं की न सिर्फ ताकत दिखाई बल्कि अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बार लगातार दूसरी बार कोई विदेशी मेहमान इस आयोजन में नहीं थे, लेकिन सशस्त्र बलों का यह कौशल पूरी दुनिया ने देखा। 

नई दिल्ली। 73वें गणतंत्र दिवस (Rapublic day) पर भारतीय सशस्त्र बलों की सैन्य शक्ति ने देश को उसकी सेनाओं की न सिर्फ ताकत दिखाई बल्कि अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बार लगातार दूसरी बार कोई विदेशी मेहमान इस आयोजन में नहीं थे, लेकिन सशस्त्र बलों का यह कौशल पूरी दुनिया ने देखा। हथियार और तकनीकी प्रगति के जरिये भारत ने एक सीधा संदेश दिया कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार है।

160 एयरफोर्स जवानों ने शूट किए वीडियो

 

इंडियन एयर फोर्स ने समारोह के समापन पर फ्लाइपास्ट का आयोजन किया। इसमें पहली बार एयरफोर्स ने कॉकपिट से फ्लाइपास्ट के नजारे दिखाए। हवा में उड़ते एयरक्राफ्ट्स ने 75 की आकृति बनाकर इस गणतंत्र दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया। हवा से लाइव नजारे दिखाने के लिए एयर फोर्स ने 160 लोगों की टीम बनाई थी। इन्होंने 59 कैमरों के जरिये इन नजारों को कैद किया। फ्लाइपास्ट में एमआई-17, चिनूक, राफेल, जगुआर, सारंग, सुखोई, अपाचे, डकोटा, डाेर्नियर एयरक्राफ्ट को शामिल रहे। इस फ्लाईपास्ट के लिए C-130J सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स ने भी उड़ान भरी थी। फ्लाईपास्ट के दौरान दूरदर्शन ने कॉकपिट से लाइव व्यू दिखाए। इसके लिए सिर्फ दूरदर्शन से अनुबंध किया गया था। 

 

 

 

एकलव्य फॉर्मेशन : एमआई-35 हेलिकॉप्टर के जरिये एकलव्य फॉर्मेशन दिखा गया। इसमें एक एमआई 36 के साथ चार अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल थे। 301 आर्मी एविएशन स्पेशल ऑपरेशंस स्क्वाड्रन के कर्नल सुदीप्तो चाकी के नेतृत्व में रुद्र फॉर्मेशन का कॉकपिट व्यू भी सामने आया। इसमें दो ध्रुव हेलिकाॅप्टर और दो एएलएच रुद्र हेलिकॉप्टर शामिल रहे। अमृत फॉर्मेशन में 17 जगुआर एयरक्राफ्ट्स ने 75 का अंक तैयार किया। 

यह भी पढ़ें
कश्मीर में शहीद हुए थे कर्नल आशुतोष शर्मा, पति की पसंदीदा साड़ी पहन वीरता मेडल लेने गईं थी पत्नी
काशी का दशाश्वमेध घाट हुआ देशभक्ति में लीन, आत्मनिर्भर भारत की कामना के साथ हुआ ध्वजारोहण

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग