गुरुवार को जिन तोपों से सलामी दी गई वे इंडियन फिल्ड गन हैं। परंपरा के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्ट्रगान शुरू होते ही तोपों की फायरिंग शुरू हुई। राष्ट्रगान समाप्त होने तक 21 गोले फायर किए गए। समारोह के दौरान इस्तेमाल होने वाले गोले में सिर्फ बारूद होता है, कोई प्रोजेक्टाइल नहीं होता। इसलिए गोला दागने की आवाज आती है, लेकिन गोला फायर नहीं होता।