फर्जी TRP कांड में बड़ा Twist, मुंबई पुलिस ने माना, FIR में रिपब्लिक मीडिया नहीं बल्कि इंडिया टुडे का नाम

Published : Oct 08, 2020, 10:22 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 11:52 AM IST
फर्जी TRP कांड में बड़ा Twist, मुंबई पुलिस ने माना, FIR में रिपब्लिक मीडिया नहीं बल्कि इंडिया टुडे का नाम

सार

टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, उसपर रिपब्लिक टीवी ने बड़ा खुलासा किया है। रिपब्लिक टीवी ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नितिन देवकर द्वारा दायर एफआईआर को एक्सेस किया। यह कंपनी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के बार-ओ-मीटर को स्थापित करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। 

मुंबई. टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, उसपर रिपब्लिक टीवी ने बड़ा खुलासा किया है। रिपब्लिक टीवी ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नितिन देवकर द्वारा दायर एफआईआर को एक्सेस किया। यह कंपनी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के बार-ओ-मीटर को स्थापित करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने माना कि रिपब्लिक टीवी का नाम एफआईआर में नहीं है, बल्कि इंडिया टुडे का नाम है।

 

हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के रिलेशनशिप मैनेजर विशाल भंडारी ने बताया कि इंडिया टुडे और अन्य चैनलों ने उन्हें उकसाया और घरों में पैनल लगाने के लिए पैसे की पेशकश की। 

 

2 घंटे रोजाना इंडिया टुडे देखने को कहा था
इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि विनय नाम के व्यक्ति ने विशाल भंडारी से नवंबर 2019 में 5 घरों में मीटर लगाने के लिए कहा था और  उन्हें 2 घंटे रोजाना इंडिया टुडे देखने को कहा।

 

अर्नब ने बयान जारी कर क्या कहा?
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर घोषणा की कि रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करेगा। अर्नब ने स्पष्ट किया कि BARC ने एक भी शिकायत में रिपब्लिक टीवी का उल्लेख नहीं किया है। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि ये आरोप लगाए गए हैं क्योंकि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में परम बीर सिंह से पूछताछ की। अर्नब ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई केवल नेटवर्क पर काम करने वाले सभी लोगों के सच को और अधिक उजागर करने के संकल्प को मजबूत करती है। उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त से आधिकारिक माफी जारी करने और कानूनी कार्यवाही का सामना करने की बात कही।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया