फर्जी TRP कांड में बड़ा Twist, मुंबई पुलिस ने माना, FIR में रिपब्लिक मीडिया नहीं बल्कि इंडिया टुडे का नाम

टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, उसपर रिपब्लिक टीवी ने बड़ा खुलासा किया है। रिपब्लिक टीवी ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नितिन देवकर द्वारा दायर एफआईआर को एक्सेस किया। यह कंपनी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के बार-ओ-मीटर को स्थापित करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 4:52 PM IST / Updated: Oct 09 2020, 11:52 AM IST

मुंबई. टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, उसपर रिपब्लिक टीवी ने बड़ा खुलासा किया है। रिपब्लिक टीवी ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नितिन देवकर द्वारा दायर एफआईआर को एक्सेस किया। यह कंपनी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के बार-ओ-मीटर को स्थापित करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने माना कि रिपब्लिक टीवी का नाम एफआईआर में नहीं है, बल्कि इंडिया टुडे का नाम है।

Latest Videos

 

हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के रिलेशनशिप मैनेजर विशाल भंडारी ने बताया कि इंडिया टुडे और अन्य चैनलों ने उन्हें उकसाया और घरों में पैनल लगाने के लिए पैसे की पेशकश की। 

 

2 घंटे रोजाना इंडिया टुडे देखने को कहा था
इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि विनय नाम के व्यक्ति ने विशाल भंडारी से नवंबर 2019 में 5 घरों में मीटर लगाने के लिए कहा था और  उन्हें 2 घंटे रोजाना इंडिया टुडे देखने को कहा।

 

अर्नब ने बयान जारी कर क्या कहा?
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर घोषणा की कि रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करेगा। अर्नब ने स्पष्ट किया कि BARC ने एक भी शिकायत में रिपब्लिक टीवी का उल्लेख नहीं किया है। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि ये आरोप लगाए गए हैं क्योंकि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में परम बीर सिंह से पूछताछ की। अर्नब ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई केवल नेटवर्क पर काम करने वाले सभी लोगों के सच को और अधिक उजागर करने के संकल्प को मजबूत करती है। उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त से आधिकारिक माफी जारी करने और कानूनी कार्यवाही का सामना करने की बात कही।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?