रिजर्व बैंक को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया ईमेल

Published : Dec 13, 2024, 10:19 AM ISTUpdated : Dec 13, 2024, 10:35 AM IST
Reserve Bank of India

सार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को शुक्रवार 13 दिसंबर को रूसी भाषा में लिखा एक मेल मिला, जिसमें बैंक के मुंबई परिसर को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

मुंबई। दिल्ली के स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को शुक्रवार 13 दिसंबर को रूसी भाषा में लिखा एक मेल मिला, जिसमें बैंक के मुंबई परिसर को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक,  रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। ये दूसरी घटना है, जिसमें भारत के सेंट्रल बैंक को धमकी मिली है। 

एक महीने में दूसरी बार मिली धमकी

बता दें कि इससे पहले नंवबर में भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को धमकी भरा कॉल आया था। ये फोन सुबह 10 बजे के आसपास रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया था। फोन पर मौजूद शख्स ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। हालांकि, धमकी देने वाले शख्स ने ये कहते हुए फोन काट दिया कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

13 दिसंबर को ही दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी

13 दिसंबर की सुबह दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें ईस्ट ऑफ कैलाश DPS, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल के नाम हैं। धमकी भरे ई-मेल में कहा गया- आपके स्कूल परिसर में कई जगह विस्फोटक लगे हैं। ये बम बिल्डिंग्स और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी हैं। बता दें कि इससे पहले 8 दिसंबर की रात को भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के  बदले 30 हजार डॉलर की डिमांड रखी थी।

ये भी देखें : 

दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, 5 दिन पहले भी मिला था ई-मेल

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप! घर भेजे गये छात्र

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र