रेप पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला कॉलेज स्टूडेंट अरेस्ट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद देश भर में आक्रोश है। सीबीआई मामले की जाँच कर रही है और पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 19, 2024 10:27 AM IST / Updated: Aug 19 2024, 05:18 PM IST

RG Kar Medical College Trainee Doctor Rape murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के बाद अभी भी देश भर में गुस्सा शांत नहीं हुआ है। सीबीआई पांच दिनों से इस केस को इन्वेस्टिगेट कर रही है। उधर, रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस ने एक कॉलेज स्टूडेंट को अरेस्ट किया है। अरेस्ट छात्र पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी जान से मारने की धमकी का आरोप है। आरोपी स्टूडेंट, बीकॉम सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। 

कौन है गिरफ्तार स्टूडेंट जिस पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप

Latest Videos

ट्रेनी डॉक्टर की पहचान को उजागर करने और ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने पर कोलकाता पुलिस ने जिस युवक को अरेस्ट किया है, वह बीकॉम सेकेंड ईयर में है। वह इंस्टाग्राम पर कीर्तिसोशल नाम से हैंडल चलाता है। युवक का नाम कीर्ति शर्मा बताया जा रहा है। उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने का आरोप है। कोलकाता पुलिस ने बताया कि युवक ने 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की पहचान को उजागर करते हुए उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

पुलिस ने कहा: इंस्टाग्राम आईडी 'कीर्तिसोशल' के खिलाफ शिकायत मिली थी। उसने आरजी कर अस्पताल में हाल ही में हुई घटना से संबंधित तीन इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की थीं। पोस्ट में पीड़िता की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया था जो बेहद आपत्तिजनक है। इसके अलावा, आरोपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों और जान से मारने की धमकियों वाली दो स्टोरीज शेयर कीं। ये टिप्पणियां भड़काऊ हैं और सामाजिक अशांति पैदा कर सकती हैं और समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकती हैं।

सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पोस्ट करने वालों पर लगातार हो रही है कार्रवाई

कोलकाता पुलिस, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप व मर्डर की घटना से संबंधित गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में कई जनप्रतिनिधियों सहित डॉक्टर्स को भी समन जारी किया है। सत्तापक्ष के सांसद के अलावा बीजेपी सांसद व दो डॉक्टर्स सहित कई लोगों को पुलिस ने नोटिस दिया है। पुलिस ने टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे, बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, दो डॉक्टर्स को कथित तौर पर अफ़वाह फैलाने और पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए समन जारी किया है।

यह भी पढ़ें:

टीएमसी ने सीबीआई जांच पर कसा तंज, पांच दिन बीत चुके कोई अपडेट नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता