रेप पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला कॉलेज स्टूडेंट अरेस्ट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद देश भर में आक्रोश है। सीबीआई मामले की जाँच कर रही है और पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

RG Kar Medical College Trainee Doctor Rape murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के बाद अभी भी देश भर में गुस्सा शांत नहीं हुआ है। सीबीआई पांच दिनों से इस केस को इन्वेस्टिगेट कर रही है। उधर, रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस ने एक कॉलेज स्टूडेंट को अरेस्ट किया है। अरेस्ट छात्र पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी जान से मारने की धमकी का आरोप है। आरोपी स्टूडेंट, बीकॉम सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। 

कौन है गिरफ्तार स्टूडेंट जिस पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप

Latest Videos

ट्रेनी डॉक्टर की पहचान को उजागर करने और ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने पर कोलकाता पुलिस ने जिस युवक को अरेस्ट किया है, वह बीकॉम सेकेंड ईयर में है। वह इंस्टाग्राम पर कीर्तिसोशल नाम से हैंडल चलाता है। युवक का नाम कीर्ति शर्मा बताया जा रहा है। उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने का आरोप है। कोलकाता पुलिस ने बताया कि युवक ने 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की पहचान को उजागर करते हुए उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

पुलिस ने कहा: इंस्टाग्राम आईडी 'कीर्तिसोशल' के खिलाफ शिकायत मिली थी। उसने आरजी कर अस्पताल में हाल ही में हुई घटना से संबंधित तीन इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की थीं। पोस्ट में पीड़िता की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया था जो बेहद आपत्तिजनक है। इसके अलावा, आरोपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों और जान से मारने की धमकियों वाली दो स्टोरीज शेयर कीं। ये टिप्पणियां भड़काऊ हैं और सामाजिक अशांति पैदा कर सकती हैं और समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकती हैं।

सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पोस्ट करने वालों पर लगातार हो रही है कार्रवाई

कोलकाता पुलिस, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप व मर्डर की घटना से संबंधित गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में कई जनप्रतिनिधियों सहित डॉक्टर्स को भी समन जारी किया है। सत्तापक्ष के सांसद के अलावा बीजेपी सांसद व दो डॉक्टर्स सहित कई लोगों को पुलिस ने नोटिस दिया है। पुलिस ने टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे, बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, दो डॉक्टर्स को कथित तौर पर अफ़वाह फैलाने और पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए समन जारी किया है।

यह भी पढ़ें:

टीएमसी ने सीबीआई जांच पर कसा तंज, पांच दिन बीत चुके कोई अपडेट नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'