सार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में बीते 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। कैंपस के सेमीनार हाल में डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई थी।
TMC slams CBI probe: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप व मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई पर टीएमसी ने हमला बोला है। ममता बनर्जी की पार्टी के एक सांसद ने सीबीआई जांच की गति पर तंज कसते हुए कहा कि पांच दिन बीते चुके हैं लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया। हाईकोर्ट ने पुलिस जांच में प्रोग्रेस नहीं होने पर सीबीआई को जांच सौंपी थी।
सागरिका घोष ने बोला हमला
तृणमूल ने देश को हिलाकर रख देने वाली वारदात की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी पर हमला बोला है। टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा: आरजी कर मामले को 14 अगस्त को सीबीआई को सौंप दिया गया था। पांच दिन बीत चुके हैं और सीबीआई की ओर से एक भी अपडेट नहीं आया है। साथ ही, मामले में एकमात्र गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की है। सीबीआई ने पिछले पांच दिनों में किसी भी संदिग्ध को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। केंद्रीय एजेंसी ने मीडिया और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कई अफवाहों का मुकाबला करने की भी कोशिश नहीं की है।
बीजेपी के झूठ को फैलाने में मदद कर रही सीबीआई
राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा: सीबीआई क्या कर रही है? इस समय, ऐसा लगता है कि वे भाजपा को राज्य सरकार पर निशाना साधने और झूठी कहानी फैलाने की अनुमति देने के लिए अपना सिर नीचे किए हुए हैं। विपक्षी दलों में से कोई भी सीबीआई से एक शब्द भी नहीं पूछ रहा है। जैसा कि हमने कहा था, इस मामले में प्राथमिकता न्याय की है। क्या सीबीआई मामले को दबाने की कोशिश कर रही है? पांच दिनों तक उनकी पूरी तरह निष्क्रियता का क्या कारण है? आश्चर्य की बात यह कि मीडिया ने भी इन पांच दिनों में सीबीआई से अपडेट मांगने की जहमत क्यों नहीं उठाई।
ट्रेनी डॉक्टर का 9 अगस्त को मिला था शव
आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई वारदात से पूरे देश में सनसनी मच गई। देशभर के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उधर, कोलकाता पुलिस ने वारदात वाले दिन ही संजय राय नामक एक सिविक वालंटियर को अरेस्ट किया। संजय पर रेप व हत्या का आरोप है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
यह भी पढ़ें:
रेप पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला कॉलेज स्टूडेंट अरेस्ट