सेशन कोर्ट से रिया और शोविक को नहीं मिली राहत, आज रात भी रहना पड़ेगा जेल में

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स मामले से जुड़ी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को आज भी जेल में ही रहना होगा। मुंबई सेशन कोर्ट ने रिया और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी का फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 10:37 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स मामले से जुड़ी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को आज भी जेल में ही रहना होगा। मुंबई सेशन कोर्ट ने रिया और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी का फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।

दरअसल रिया और उनके भाई की ज़मानत अर्जी को लोअर कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सेशन कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों (एनसीबी) ने उन्हें ड्रग्स मामलें में गिरफ़्तार किया था जिसके बाद उन्हें मुंबई की भायखला जेल में रखा गया है।


रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में रखी 3 दलीलें

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में अपनी दलीलों में कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के दौरान रिया पर आरोप कबूलने का दबाव बनाया था। ब्यूरों द्वारा पूछताछ के दौरान रिया के साथ कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। इसके साथ ही सतीश ने कहा कि अभी रिया की गिरफ्तारी बेवजह की गई है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं दोनों भाई - बहन

एनसीबी ने रिया को मंगलवार के दिन गिरफ्तार किया था। अगले दिन बुधवार को रिया और उनके भाई शोविक को एनसीबी ने लॉकअप से भायखला जेल में शिफ्ट किया। इसके बाद लोअर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिलहाल सुशांत मौत मामले की जांच एनसीबी, सीबीआई और ईडी कर रही है।

Share this article
click me!