NEET-UPSC में फेल, फिर Rolls-Royce में कैसे लगी छात्रा की 72 लाख की नौकरी?

Published : Jul 22, 2025, 03:02 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 03:30 PM IST
20 साल की उम्र में Rolls-Royce में मिली 72 लाख की नौकरी

सार

Success Story: नीट और यूपीएससी में असफल होने के बाद भी इस 20 साल की लड़की ने हार नहीं मानी। इंजीनियरिंग में रुचि के चलते उन्होंने नया रास्ता चुना और आज Rolls-Royce में ₹72.3 लाख सालाना की नौकरी कर रही हैं। 

Success Story: कहते हैं ना असफलता से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि कई बार यही असफलता हमें बड़ी कामयाबी तक पहुंचाती है। कर्नाटक की ऋतुपर्णा के.एस. की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। कुछ साल पहले उन्होंने नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन वो पास नहीं कर पाईं। उस वक्त उन्हें लगा कि उनकी सारी उम्मीदें टूट गई हैं और वह भविष्य में कुछ भी अच्छा नहीं कर पाएंगी।

20 साल की उम्र में मिली 72 लाख की नौकरी

ऋतुपर्णा ने सिर्फ 20 साल की उम्र में ऐसा काम किया है, जो कई लोग पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते। वह अब ब्रिटेन की जानी-मानी कंपनी Rolls-Royce में जेट इंजन बनाने वाली टीम का हिस्सा बन गई हैं। खास बात ये है कि वह वहां सबसे कम उम्र की महिला इंजीनियर हैं। उनकी सालाना सैलरी 72.3 लाख रुपये है, जो किसी भी युवा के लिए एक सपना हो सकता है।

पिता की सलाह ने बदली जिंदगी

उनकी इस सफलता का रास्ता आसान नहीं था। ऋतुपर्णा पहले NEET परीक्षा में फेल हो गईं, फिर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। मगर उनके पिता ने सलाह दी कि वो इंजीनियरिंग करें। उन्होंने पिता की बात मानी और उनका यही फैसला उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी जीत बन गया।

Rolls-Royce में मिला इंटर्नशिप का मौका

पढ़ाई के दौरान उन्होंने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सिंगापुर, जापान, चीन और रूस जैसे देशों के स्टूडेंट्स से मुकाबला किया और मेडल भी जीते। इसी वजह से उन्हें Rolls-Royce में इंटर्नशिप का मौका मिला। लेकिन उन्होंने ये बात अपने माता-पिता से तब तक छुपाकर रखी, जब तक उन्हें ऑफर की कन्फर्मेशन नहीं मिल गई।

यह भी पढ़ें: जहां अकाल में शिव ने बहाया जल, वहीं बना चमत्कारी भूतेश्वर मंदिर, जानिए सरसेड की सच्ची कथा

शुरुआत में मिला ₹39.58 लाख का पैकेज

ऋतुपर्णा को दक्षिण कन्नड़ डीसी फेलोशिप के लिए चुना गया था जिसमें से सिर्फ 15 छात्रों को रियल वर्ल्ड की समस्याएं सुलझाने का मौका मिलता है। शुरुआत में उन्हें ₹39.58 लाख का पैकेज मिला था लेकिन इंटर्नशिप के दौरान उनके अच्छे काम की वजह से कंपनी ने उनका सैलरी पैकेज बढ़ाकर ₹72.2 लाख सालाना कर दिया।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा