उस्ताद मेहदी हुसैन खान की याद में एक फरवरी को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'रिवायत'

राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी को अपने जमाने के मशहूर तबला वादक उस्ताद मेहदी हुसैन खान साहब की याद में उस्ताद मेहदी हुसैन खान म्यूजिक एकेडमी के द्वारा इंडिया इंटर नेशनल सेंटर में रिवायत नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 30, 2023 2:29 AM IST / Updated: Jan 30 2023, 08:04 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी को अपने जमाने के मशहूर तबला वादक उस्ताद मेहदी हुसैन खान साहब की याद में उस्ताद मेहदी हुसैन खान म्यूजिक एकेडमी के द्वारा इंडिया इंटर नेशनल सेंटर में रिवायत नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उस्ताद मेहदी हुसैन खां साहब के सुपुत्र उस्ताद अख्तर हसन अपने बड़े बेटे जाकिर अख़्तर हुसैन एवम पोते उजैर हुसैन के साथ अपने तबला वादन के द्वारा अपने पिता उस्ताद मेहदी हुसैन खा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस कार्यक्रम में उनके साथ शब्बीर हसन भी अपने तबला वादन के द्वारा अपने गुरु उस्ताद मेहदी हुसैन खा साहब को श्रद्धांजलि देंगे। इन सब के साथ लहरे पे फरदीन हसन रहेंगे। इस कार्यक्रम में उस्ताद अख्तर हसन के छोटे बेटे साबिर हुसैन अपनी सारंगी प्रस्तुत करेंगे। उनके साथ तबले पर उरूज हसन संगत करेंगे। मुंबई से मशहूर गजल गायक उस्ताद वकार अहमद खान अपनी गजलों से उस्ताद मेहदी हुसैन खा साहब को श्रद्धांजलि देंगे। इनके अलावा उस्ताद अख्तर हसन के अन्य शिष्य- पूजा मोहित चौरसिया, सैफ हसन, आजम जमील अपने तबले पर एक छोटी सी हाजिरी देंगे, जबकि शशांक अंगीरास अपना गायन पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें

पापा संग मस्ती- मॉम संग दुलार, देखें हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य की 11 सबसे प्यारी PICS

राजस्थान में हुई इस अनोखी शादी ने मोहा सबका मन, वीडियो वायरल होने के बाद मिल रही ढेरों बधाइयां

Share this article
click me!