राजद ने नई संसद को बताया ताबूत, ट्विटर यूजर बोले- यह है तुम्हारे पार्टी का भविष्य

Published : May 28, 2023, 09:51 AM ISTUpdated : May 28, 2023, 09:54 AM IST
RJD on New Parliament

सार

राजद ने नए संसद भवन (New Parliament Building) की तुलना ताबूत से की है। पार्टी के ट्विटर हैंडल से ताबूत और नई संसद की तस्वीर पोस्ट की गई है और पूछा गया है कि ये क्या है?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई संसद (New Parliament) का उद्घाटन किया। राजद ने नई संसद के आकार पर सवाल उठाया और इसकी तुलना ताबूत से की। इसपर लोग राजद को तीखे जवाब दे रहे हैं।

 

 

तृप्ति गर्ग ने राजद को जवाब दिया, "पहली फोटो तुम्हारे पार्टी का भविष्य है। दूसरी फोटो भारत का भविष्य है।" सौरभ मौर्य ने कमेंट किया, "आप जैसी घटिया पार्टी से यही उम्मीद की जा सकती है।"

मृणाल मोहंती ने राजद को जवाब दिया, "नए संसद भवन का आकार एक वास्तुशिल्प चमत्कार है। इसके आकर्षक वक्र और आधुनिक डिजाइन लोकतंत्र के लिए एक प्रगतिशील दृष्टि को दर्शाते हैं। यह हमारे समाज की बेहतरी के लिए सहयोग, समावेशिता और आगे की सोच वाले निर्णयों को प्रेरित करेगा।" पी एन जायसवाल ने कमेंट किया, "विपक्ष का ताबूत..."। वहीं, अखिलेश कांत झा ने कमेंट किया, "लालू जी का भविष्य"।

 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...