तेजस्वी यादव का आरोप- भाजपा एजेंट हैं प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीति के तहत मिल रहा फंड

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर भाजपा एजेंट हैं। भाजपा उन्हें चुनावी रणनीति के तहत फंड देती है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 300 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।

 

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों भविष्यवाणी की कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अकेले करीब 300 सीटें जीतने जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को भाजपा का एजेंट बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनावी रणनीति के तहत प्रशांत किशोर को फंड दे रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंट हैं। बीजेपी जब हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के बाद माहौल बनाने के लिए उनसे बुलवाना शुरू कर दिया। प्रशांत किशोर को तो मेरे चाचा (नीतीश कुमार) ने ही कहा था कि इनके (अमित शाह) कहने पर हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। आज तक उसका खंडन ना ही अमित शाह ने किया है और न प्रशांत किशोर ने किया है। वो वीडियो मेरे पास अभी भी है। आपलोगों के पास भी है। जिसमें नीतीश कुमार कहते हैं कि प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम अमित शाह के कहने पर बनाए।"

Latest Videos

प्रशांत किशोर को फंड दे रही बीजेपी

राजद नेता ने कहा, "ये (प्रशांत किशोर) तो शुरू से ही बीजेपी के रहे हैं। जो पार्टी इनके साथ काम करेगी वो बर्बाद हो जाएगी। हम जानते हैं। आप देखे होंगे। अभी यात्रा (जन सुराज पदयात्रा) घूम रहे थे। वह अपने जिला अध्यक्ष को वेतन पर रखते हैं। विश्व की सबसे अमीर पार्टी भाजपा भी शायद नहीं रखती होगी, अपने जिला अध्यक्ष को सैलरी पर, न गाड़ी देती होगी। लेकिन ये करते हैं। पता नहीं पैसा कहां से आता है इनके पास। आप सब लोगों ने देखा होगा पिछले साल किसी और के साथ काम करते हैं, अगले साल किसी और के लिए। ये डेटा का इधर-उधर करते हैं। आज आपका डेटा ले लिया, कल उसको दे दिया। इसी तरीके का काम है। प्रशांत किशोर एकदम बीजेपी एजेंट हैं। एक रणनीति के तहत बीजेपी इनको फंड दे रही है।"

यह भी पढ़ें- अपनी भविष्यवाणी पर जलने-भुनने वालों से प्रशांत किशोर ने कहा- '4 जून को अपने पास रखें पानी'

जन सुराज के प्रमुख हैं प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के प्रमुख हैं। वह बिहार में एक प्रमुख राजनीतिक चेहरा हैं। वह एक समय जदयू में नीतीश कुमार के बाद नंबर टू रहे हैं। उन्होंने कई पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार अभियान का प्रबंधन किया है।

यह भी पढ़ें- मंडी में बोले PM- कांग्रेस खत्म कर देगी देश के परमाणु बम, कंगना रनौत के अपमान पर कही ये बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara