तेजस्वी यादव का आरोप- भाजपा एजेंट हैं प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीति के तहत मिल रहा फंड

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर भाजपा एजेंट हैं। भाजपा उन्हें चुनावी रणनीति के तहत फंड देती है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 300 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।

 

Vivek Kumar | Published : May 24, 2024 12:11 PM IST / Updated: May 24 2024, 05:45 PM IST

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों भविष्यवाणी की कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अकेले करीब 300 सीटें जीतने जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को भाजपा का एजेंट बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनावी रणनीति के तहत प्रशांत किशोर को फंड दे रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंट हैं। बीजेपी जब हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के बाद माहौल बनाने के लिए उनसे बुलवाना शुरू कर दिया। प्रशांत किशोर को तो मेरे चाचा (नीतीश कुमार) ने ही कहा था कि इनके (अमित शाह) कहने पर हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। आज तक उसका खंडन ना ही अमित शाह ने किया है और न प्रशांत किशोर ने किया है। वो वीडियो मेरे पास अभी भी है। आपलोगों के पास भी है। जिसमें नीतीश कुमार कहते हैं कि प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम अमित शाह के कहने पर बनाए।"

प्रशांत किशोर को फंड दे रही बीजेपी

राजद नेता ने कहा, "ये (प्रशांत किशोर) तो शुरू से ही बीजेपी के रहे हैं। जो पार्टी इनके साथ काम करेगी वो बर्बाद हो जाएगी। हम जानते हैं। आप देखे होंगे। अभी यात्रा (जन सुराज पदयात्रा) घूम रहे थे। वह अपने जिला अध्यक्ष को वेतन पर रखते हैं। विश्व की सबसे अमीर पार्टी भाजपा भी शायद नहीं रखती होगी, अपने जिला अध्यक्ष को सैलरी पर, न गाड़ी देती होगी। लेकिन ये करते हैं। पता नहीं पैसा कहां से आता है इनके पास। आप सब लोगों ने देखा होगा पिछले साल किसी और के साथ काम करते हैं, अगले साल किसी और के लिए। ये डेटा का इधर-उधर करते हैं। आज आपका डेटा ले लिया, कल उसको दे दिया। इसी तरीके का काम है। प्रशांत किशोर एकदम बीजेपी एजेंट हैं। एक रणनीति के तहत बीजेपी इनको फंड दे रही है।"

यह भी पढ़ें- अपनी भविष्यवाणी पर जलने-भुनने वालों से प्रशांत किशोर ने कहा- '4 जून को अपने पास रखें पानी'

जन सुराज के प्रमुख हैं प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के प्रमुख हैं। वह बिहार में एक प्रमुख राजनीतिक चेहरा हैं। वह एक समय जदयू में नीतीश कुमार के बाद नंबर टू रहे हैं। उन्होंने कई पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार अभियान का प्रबंधन किया है।

यह भी पढ़ें- मंडी में बोले PM- कांग्रेस खत्म कर देगी देश के परमाणु बम, कंगना रनौत के अपमान पर कही ये बातें

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी जीत के बाद पहली बार आ रहे वाराणसी, जानें पूरा schedule
PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: PM मोदी ने किसानों को 17वीं किस्त की Transfer
Bridge Collapsed In Bihar: बिहार के अररिया जिले में गिरा निर्माणाधीन पुल
PM Kisan Yojna 17th Installment: Shivraj Singh Chouhan का 17वीं किस्त जारी होने से पहले बड़ा बयान
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की