रॉबर्ट वाड्रा के साथ एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी समेत कई लोगों को लेकर उन्होंने खुलकर अपने विचार रखें।
रॉबर्ट वाड्रा से एशियानेट न्यूज नेटवर्क के द्वारा एक्सक्लूसिव बातचीत की गई। इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों को लेकर जवाब दिया औऱ खुलकर अपनी राय भी रखी। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘गांधी परिवार एकमात्र परिवार है जो हमेशा भारत के लोगों की बात करती है। जो हमेशा भारत के लोगों के लिए लड़ती है। संसद के अंदर हो या संसद के बाहर। इसके चलते परिवार के बारे में खराब बातें फैलाई जाती हैं। मेरे बारे में कुछ बातें, राहुल के बारे में कुछ बातें फैलाई जाती है। मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी को लेकर ऐसी बातें नहीं की जानी चाहिए। महिलाओं को लेकर निगेटिव बातें सुनने पर लोग अपसेट होते हैं। पुरुष के लिए उन्हें लगता है कि ये बात कर आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन हमलोग बहुत मजबूत इंसान हैं। मैंने गांधी परिवार से बहुत सीखा है। उन्होंने इंदिरा गांधी को एक हत्याकांड में खो दिया। राजीव गांधी की हत्या की गई। उन्होंने देश के लिए अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने देश को अपने प्रियजन दिए हैं। मैंने सीखा है कि किस तरह मजबूत रहा जाए। मैंने सीखा है कि आसपास के निगेटिव फोर्सेज से कैसे हैंडल करना है।’
वहीं जब उनसे अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना किसी हिचक के इस पर भी अपनी राय रखी और कहा कि 'लोग देख रहे हैं कि मुझे राजनीति में होना चाहिए। लोग देख रहे हैं कि बीजेपी और अन्य पार्टी 2011 से मेरे नाम का इस्तेमाल बेहद निगेटिव तरीके से कर रहे हैं। वे मेरे बारे में अफवाह फैलाते हैं। मेरे कारोबार, परिवार और सभी चीजों को लेकर अफवाह फैलाते हैं। उन्हें लगता है कि मैं सॉफ्ट टारगेट हूं। लोग कहते हैं कि अगर आप राजनीति में होते हैं तो अपनी राजनीतिक लड़ाई संसद में लड़ सकते हैं, अपने ऑफिस और सड़क से लड़ाई करने की जगह। लोग सोचते हैं कि मैं अधिक बड़े स्तर पर काम कर सकता हूं। इस परिवार से होने के चलते एक कारोबारी के रूप में कारोबार करना बहुत कठिन है। राजनेता होने से इसमें आसानी होगी। कई नेताओं ने मुझे इस स्थिति में डाल दिया है। अमेठी और रायबरेली के बहुत से लोगों, यहां तक कि देश के अन्य हिस्सों के लोगों ने मेरे लिए पोस्टर लगाए हैं। वे मुझे अपने इलाके के उम्मीदवार के रूप में चाहते हैं। उन्हें लगता है कि मेरे होने से विकास होगा। लोग धर्मनिरपेक्ष सरकार, बेरोजगारी पर ध्यान, महिलाओं की सुरक्षा और किसानों का हित चाहते हैं। मैं अपने परिवार की सहमति के बिना ऐसा कोई काम नहीं कर सकता। मैं जो कदम उठाना चाहता हूं उसके लिए उनका आशीर्वाद और समर्थन बहुत अहम है। कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी चाहिए। अगर कांग्रेस और मेरी पत्नी के परिवार की सहमति होगी तभी मैं राजनीति में आऊंगा।'