Robert Vadra Exclusive Interview: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? सोनिया गांधी से क्या अनबन है? हर सवाल का जवाब

Robert Vadra Exclusive Interview: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? सोनिया गांधी से क्या अनबन है? हर सवाल का जवाब

Published : Apr 09, 2024, 05:08 PM IST

रॉबर्ट वाड्रा के साथ एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी समेत कई लोगों को लेकर उन्होंने खुलकर अपने विचार रखें।

रॉबर्ट वाड्रा से एशियानेट न्यूज नेटवर्क के द्वारा एक्सक्लूसिव बातचीत की गई। इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों को लेकर जवाब दिया औऱ खुलकर अपनी राय भी रखी। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘गांधी परिवार एकमात्र परिवार है जो हमेशा भारत के लोगों की बात करती है। जो हमेशा भारत के लोगों के लिए लड़ती है। संसद के अंदर हो या संसद के बाहर। इसके चलते परिवार के बारे में खराब बातें फैलाई जाती हैं। मेरे बारे में कुछ बातें, राहुल के बारे में कुछ बातें फैलाई जाती है। मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी को लेकर ऐसी बातें नहीं की जानी चाहिए। महिलाओं को लेकर निगेटिव बातें सुनने पर लोग अपसेट होते हैं। पुरुष के लिए उन्हें लगता है कि ये बात कर आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन हमलोग बहुत मजबूत इंसान हैं। मैंने गांधी परिवार से बहुत सीखा है। उन्होंने इंदिरा गांधी को एक हत्याकांड में खो दिया। राजीव गांधी की हत्या की गई। उन्होंने देश के लिए अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने देश को अपने प्रियजन दिए हैं। मैंने सीखा है कि किस तरह मजबूत रहा जाए। मैंने सीखा है कि आसपास के निगेटिव फोर्सेज से कैसे हैंडल करना है।’

वहीं जब उनसे अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना किसी हिचक के इस पर भी अपनी राय रखी और कहा कि 'लोग देख रहे हैं कि मुझे राजनीति में होना चाहिए। लोग देख रहे हैं कि बीजेपी और अन्य पार्टी 2011 से मेरे नाम का इस्तेमाल बेहद निगेटिव तरीके से कर रहे हैं। वे मेरे बारे में अफवाह फैलाते हैं। मेरे कारोबार, परिवार और सभी चीजों को लेकर अफवाह फैलाते हैं। उन्हें लगता है कि मैं सॉफ्ट टारगेट हूं। लोग कहते हैं कि अगर आप राजनीति में होते हैं तो अपनी राजनीतिक लड़ाई संसद में लड़ सकते हैं, अपने ऑफिस और सड़क से लड़ाई करने की जगह। लोग सोचते हैं कि मैं अधिक बड़े स्तर पर काम कर सकता हूं।  इस परिवार से होने के चलते एक कारोबारी के रूप में कारोबार करना बहुत कठिन है। राजनेता होने से इसमें आसानी होगी। कई नेताओं ने मुझे इस स्थिति में डाल दिया है। अमेठी और रायबरेली के बहुत से लोगों, यहां तक कि देश के अन्य हिस्सों के लोगों ने मेरे लिए पोस्टर लगाए हैं। वे मुझे अपने इलाके के उम्मीदवार के रूप में चाहते हैं। उन्हें लगता है कि मेरे होने से विकास होगा। लोग धर्मनिरपेक्ष सरकार, बेरोजगारी पर ध्यान,  महिलाओं की सुरक्षा और किसानों का हित चाहते हैं। मैं अपने परिवार की सहमति के बिना ऐसा कोई काम नहीं कर सकता। मैं जो कदम उठाना चाहता हूं उसके लिए उनका आशीर्वाद और समर्थन बहुत अहम है। कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी चाहिए। अगर कांग्रेस और मेरी पत्नी के परिवार की सहमति होगी तभी मैं राजनीति में आऊंगा।' 

05:275 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! इंडिगो फ्लाइस्ट्स के यात्री क्यों परेशान?
03:45गडकरी का बड़ा धमाका! अगले 1 साल में देशभर से टोल बूथ गायब? सच जानिए…
03:25PM Modi के बयान पर क्यों भड़क गया विपक्ष? Sonia और Priyanka Gandhi ने जमकर सुना डाला
04:15सनी देओल और बॉबी ने नहीं तो किसने किया Dharmendra Ji की अस्थियों का विसर्जन?
03:19‘जिहाद करना पड़ेगा…’ संसद में गूंजी विवादित आवाज — देखें पूरा वीडियो
02:43पेट्रोल को लेकर नितिन गडकरी ने दिया बहुत बड़ा अपडेट!
04:18दुनियाभर के विद्वान हैरान! जो सदियों में एक बार हुआ, काशी के युवक ने उसे कर दिखाया
02:48जय श्रीराम, अस्सलामु अलैकुम... LokSabha में नारों पर भड़के Om Birla | Parliament Winter Session
03:23CM Omar ने Vaishno Devi Medical College में मुस्लिम आरक्षण पर दिया बड़ा बयान
03:20Putin भारत दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | Modi-Putin Summit 2025