रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्तों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये युवाओं को संबोधित भी किया।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्तों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी किया।
(पटना में अपॉइटमेट लेटर के साथ युवा)
मोदी ने कहा-साल 2023 की शुरुआत लोगों के दिलों में नए जोश के साथ हुई है। यह रोजगार मेला देश के 71,000 से अधिक परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है। यह रोज़गार मेला न केवल सफल उम्मीदवारों और उनके परिवारों के लिए खुशी का स्रोत रहा है, बल्कि करोड़ों अन्य परिवारों के लिए जोश और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। सभी भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में रोज़गार मेले आयोजित किए जाते रहे हैं। कल ही असम ने इसका आयोजन किया था। अन्य राज्य भी जल्द ही ऐसा ही करने जा रहे हैं।
मोदी ने कहा-भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है।केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा streamline और time bound हुई है। हम जिसके लिए संकल्प करते हैं, हम पूरा करते हैं! पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है। आज लोग न केवल इसलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें रोजगार मिल रहा है, बल्कि इसलिए भी कि वे अत्यधिक पारदर्शी प्रक्रियाओं के साथ रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
मोदी ने कहा-आज जिन लोगों का नियुक्ति पत्र मिला है, उनके लिए ये जीवन का नया सफर है। सरकार का अहम हिस्सा होने के संबंध 'निम्न भारत' में आपकी सक्रिय भागीदारी और विशेष जिम्मेदारी बनी रहेगी। व्यापार-कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि Consumer is always right. वैसे ही शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए Citizen is Always right. चयन के स्पष्ट और पारदर्शी तरीकों से आज व्यक्ति की प्रतिभा का सही मायने में सम्मान हो रहा है। यह देश के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। Self learning through technology ये आज की पीढ़ी को मिला हुआ अवसर है, इसे जाने मत देना।
जीवन में लगातार सीखते रहने की ललक ही हम सब को आगे बढ़ाती है। केंद्र सरकार के रोजगारों में चयन प्रक्रिया अब पहले से कहीं अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध हो गई है। हमारी सरकार ने पदोन्नति और संबंधित कानूनी मामलों में देरी के संबंध में मुद्दों को कुशलतापूर्वक संबोधित किया है।
रोजगार और प्रगति युवाओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाले सच्चे कारक हैं। और हमारी सरकार ने दोनों को सुनिश्चित किया।इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 करोड़ से अधिक का निवेश देश के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहा है।
आज भारत के छोटे-छोटे शहरों में लोग जिस तरह स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, वह नई पीढ़ी के लिए आकर्षण और आत्मविश्वास का केंद्र बना हुआ है। स्टार्टअप की सफलता ने दुनिया भर में युवा शक्ति के सामर्थ्य की नई पहचान बनाई है। आज भारत के गांवों में भी उद्यमी हैं, जो डिजिटल तकनीक से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे यह जानकर गर्व महसूस हो रहा है।
मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हौसला बुलंद रखें और साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ आगे बढ़ें।
https://t.co/SHPiFexCQN
रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। मोदी पहले ही कह चुके हैं कि उम्मीद है कि यह रोजगार मेला और अधिक रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
देश भर से चुने गए ये नवनियुक्त, भारत सरकार के तहत कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे।
इस रोज़गार कार्यक्रम के दौरान, नए शामिल अधिकारियों के ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल से सीखने से जुड़े अनुभवों को भी शेयर किया गया। ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन दिशानिर्देश पाठ्यक्रम है।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर को पणजी में रोजगार मेले(Rojgar Mela) को वर्चुअली संबोधित करते हुए 1250 बेरोजगारों को राज्य सरकार की ओर से अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे थे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार ये नियुक्तियां विभिन्न विभागों में होनी हैं। कार्यक्रम राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया।
गोवा से पहले मोदी ने 22 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। वहीं, 22 अक्टूबर को 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि कई केंद्र शासित प्रदेश और राज्य भी समय-समय पर ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन करते रहेंगे। रोजगार मेले के तहत अब तक महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली और चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
भारत सरकार ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए बेहतर आईटी कानून लाने जा रही: राजीव चंद्रशेखर
मुंबई मेट्रो में पीएम मोदी ने किया सफर, युवाओं के साथ की बातचीत, एक सवाल तक तो हंसने लगे सभी...