ट्रेन में चार हत्याएं करने वाले आरपीएफ जवान चेतन सिंह का होगा मेंटल हेल्थ असेसमेंट, रेल मंत्रालय का कम्युनल एंगल से इनकार

एक दिन पहले सोमवार को चेतन सिंह ने ट्रेन में अपने सीनियर की हत्या करने के बाद तीन और लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

नई दिल्ली: जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चार लोगों की हत्या करने वाले आरपीएफ जवान चेतन सिंह को मेंटल हेल्थ असेसमेंट के लिए भेजा गया है। रेल मंत्रालय सूत्रों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने में किसी भी सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है। एक दिन पहले सोमवार को चेतन सिंह ने ट्रेन में अपने सीनियर की हत्या करने के बाद तीन और लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

मंगलवार को कोर्ट ने दी 7 दिन की पुलिस कस्टडी

Latest Videos

आरोपी चेतन को मंगलवार को मुंबई के बोरीवली की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट से पुलिस ने आरोपी चेतन के 14 दिन की रिमांड की मांग की। लेकिन कोर्ट ने पुलिस को आरोपी की 7 दिन की रिमांड दी।

रेल मंत्रालय करा रहा मेंटल हेल्थ असेसमेंट

उधर, रेल मंत्रालय ने इस मामले में किसी सांप्रदायिक एंगल से इनकार करते हुए आरोपी सिपाही चेतन सिंह का मेंटल हेल्थ असेसमेंट करा रहा है। मंत्रालय सूत्रों ने सोशल मीडिया पर चल रहे सांप्रदायिक एंगल को यह कहते हुए खारिज किया कि आरोपी चेतन ने अपने सीनियर सहित कई हिंदुओं को भी गोली मारी है।

चार लोगों की हत्या का आरोपी है चेतन

33 वर्षीय चेतन सिंह ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ की हत्या कर दी और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। भागने की कोशिश करते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपना आपा खो बैठे चेतन सिंह ने अपने सीनियर टीकाराम मीना सहित कोच में सवार 48 वर्षीय अजगर अब्बास शेख और 62 वर्षीय अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला के अतिरिक्त एक अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी।

दरअसल, यात्रियों और माल की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट को तैनात किया जाता है। एएसआई टीकाराम मीना व चेतन सिंह सहित चार स्टॉफ गुजरात के सूरत में ट्रेन में चढ़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चेतन सिंह ट्रेन में चढ़ा तो काफी उत्तेजित लग रहा था। अचानक अपना आपा खो बैठा और उसने अपने सीनियर टीकाराम को गोली मार दी। इसके बाद तीन अन्य लोगों को गोली मारकर ट्रेन की चेन पुलिंग कर भागने लगा।

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त से, जानिए प्रधानमंत्री कब देंगे बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit