10 लाख से कम आबादी वाले 4 शहरों के डेवलपमेंट के लिए केंद्र ने दी 1154.90 करोड़ की ग्रांट

वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) के व्यय विभाग  ने शहरी स्थानीय निकायों को अनुदान प्रदान करने के लिए आज 4 राज्यों को 1154.90 करोड़ रुपये की राशि जारी की। जिन राज्यों को सोमवार को अनुदान जारी किया गया। इस ग्रांट से स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन(solid waste management) और पेयजल आदि पर काम होगा।

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) के व्यय विभाग  ने शहरी स्थानीय निकायों को अनुदान प्रदान करने के लिए आज 4 राज्यों को 1154.90 करोड़ रुपये की राशि जारी की। जिन राज्यों को सोमवार को अनुदान जारी किया गया। इस ग्रांट से स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन(solid waste management) और पेयजल आदि पर काम होगा। जिन राज्यों को ग्रांट दी गई है, उनमें- आंध्र प्रदेश (225.60 करोड़ रुपये), बिहार (769 करोड़ रुपये), गुजरात (165.30 करोड़ रुपये) और सिक्किम (5 करोड़ रुपये) शामिल हैं। 14 फरवरी को जारी किए गए अनुदान छावनी बोर्डों सहित ‘नॉन-मिलियन प्लस सिटीज (एनएमपीसी)’ यानी दस लाख से कम आबादी वाले शहरों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें-टूरिज्म को बढ़ावा देने ऑस्ट्रेलिया और भारत ने मिलाया हाथ; वर्ल्ड के 3.4% पर्यटक ऑस्ट्रेलिया से आते हैं

Latest Videos

दो कैटेगरी में बांटा गया है शहरों को
15वें वित्त आयोग ने वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2025-26 तक की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट में शहरी स्थानीय निकायों को दो श्रेणियों में विभाजित किया है: (ए) मिलियन-प्लस शहरी समूह/शहर (दिल्ली एवं श्रीनगर को छोड़कर), और (बी) दस लाख से कम आबादी वाले अन्य सभी शहर और कस्बे (नॉन-मिलियन प्लस सिटीज)। 15वें वित्त आयोग ने इनके लिए अलग से अनुदान प्रदान करने की सिफारिश की है। नॉन-मिलियन प्लस सिटीज के लिए वित्‍त आयोग द्वारा अनुशंसित कुल अनुदानों में से  40% बुनियादी (बिना शर्त) अनुदान है और शेष 60% सशर्त अनुदान है। बुनियादी (बिना शर्त) अनुदान का उपयोग वेतन के भुगतान और अन्य स्थापना व्यय को छोड़ स्थान विशेष की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण

बुनियादी सुविधाओं पर जोर
दूसरी ओर नॉन-मिलियन प्लस सिटीज के लिए सशर्त अनुदान बुनियादी सेवाएं मुहैया कराने में आवश्‍यक सहयोग देने और इन्‍हें मजबूती प्रदान करने के लिए जारी किए जाते हैं। कुल सशर्त अनुदान में से 50% ‘स्वच्छता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और आवास व शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचएंडयूए) द्वारा विकसित स्टार रेटिंग प्राप्त करने’ के लिए निर्धारित किया गया है। शेष 50% ‘पेयजल, वर्षा जल के संचयन और जल पुनर्चक्रण’ से सशर्त जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें-आपके मन में है कोई आइडिया, तो 27 फरवरी को होने वाली PM मोदी की 'मन की बात' के लिए भेजें

केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके
सशर्त अनुदान का उद्देश्‍य केंद्र और राज्य द्वारा आवंटित धन के अलावा शहरी स्थानीय निकायों को अतिरिक्त धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि वे स्वच्छता के साथ-साथ केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत पेयजल और इसके साथ ही अपने यहां के नागरिकों को विभिन्‍न गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्‍ध करा सकें।

वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक राज्यों को जारी शहरी स्थानीय निकाय अनुदान की राज्यवार राशि....

 राज्‍य20-21जारी ग्रांट राशि करोड़ में 
आंध्र प्रदेश873मणिपुर0
अरुणाचल प्रदेश0मेघालय0
असम0मिजोरम17
बिहार759नगालैंड0
छत्तीसगढ़369.9ओडिशा411
गोवा13.5पंजाब185
गुजरात660राजस्थान490.5
हरियाा
हरियाणा
193.5सिक्किम10
हिमाचल प्रदेश98.55तमिलनाडु741.75
झारखंड187तेलंगाना209.43
कर्नाटक375त्रिपुरा58
केरल168उत्तर प्रदेश1592
मध्य प्रदेश499उत्तराखंड104.5
महाराष्ट्र461प. बंगाल696
कुल ग्रांट 9172.63 

यह भी पढ़ें-Valentine's Day पर इसरो का शानदार गिफ्ट; नया सैटेलाइट लांच, जंगल-जमीन बचाने के साथ बाढ़ से अलर्ट करेगा 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?