देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर RSS ने जताई चिंता, होसबोले ने कहा:गरीबी हमारे सामने दानव जैसी चुनौती

संघ नेता होसबोले ने कहा कि भारत दुनिया की शीर्ष छह अर्थव्यवस्थाओं में से है। भारत की शीर्ष एक प्रतिशत आबादी के पास देश की आय का पांचवां हिस्सा है। देश की 50 प्रतिशत आबादी को कुल आय का केवल 13 प्रतिशत ही मिलता है। 

Dheerendra Gopal | Published : Oct 2, 2022 5:44 PM IST / Updated: Oct 02 2022, 11:42 PM IST

RSS concerned about Price hike and unemployment: आरएसएस ने महंगाई और बेरोजगारी के प्रति अपनी चिंता जताई है। संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने देश की बेरोजगारी व बढ़ती आय असमानता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबी हमारे सामने एक दानव जैसी चुनौती बनकर खड़ी है। हालांकि, इस चुनौती से निपटने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं लेकिन हमें इस बात का दु:ख होना चाहिए कि 20 करोड़ लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे हैं। असमानता और गरीबी दो ऐसी चुनौतियां हैं जिसका सामना करना होगा। देश में बेरोजगारी भी शर्मनाक है।

गरीबी मुंह बाए खड़ी है...करोड़ों गरीबी रेखा से नीचे

Latest Videos

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित एक वेबीनार में होसबोले ने कहा कि देश में गरीबी विकराल रूप धारण कर ली है। 20 करोड़ लोग जहां गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तो 23 करोड़ लोग रोज 375 रुपये से भी कम कमा रहे हैं। गरीबी हमारे लिए एक राक्षस जैसी है। इसे हमें मारना होगा। गरीबी ने देश में असमानता पैदा कर दिया है।       

बेरोजगारी को मात देने के लिए भी करना होगा कुछ

बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए होसबोले ने कहा कि देश में चार करोड़ बेरोजगार हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 2.2 करोड़ बेरोजगार और शहरी क्षेत्रों में 1.8 करोड़ बेरोजगार हैं। देश में बेरोजगारी की दर 7.6 प्रतिशत है। बेरोजगारी के खात्मे के लिए अखिल भारतीय योजनाओं की जरूरत है साथ ही स्थानीय स्तर पर भी इसके लिए योजनाएं बनानी होगी। होसबोले ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास से मजबूत करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा करना होगा। 

भारत देश की शीर्ष छह अर्थव्यवस्थाओं में एक...

संघ नेता होसबोले ने कहा कि भारत दुनिया की शीर्ष छह अर्थव्यवस्थाओं में से है। भारत की शीर्ष एक प्रतिशत आबादी के पास देश की आय का पांचवां हिस्सा है। देश की 50 प्रतिशत आबादी को कुल आय का केवल 13 प्रतिशत ही मिलता है। 

यह भी पढ़ें:

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के आईसीयू में किए गए शिफ्ट, पहुंच रहे अखिलेश

दिल्ली में जंगलराज: युवक की चाकूओं से गोदकर कर दी सरेआम हत्या, मूकदर्शक बने रहे लोग, लाश उठाने पहुंची पुलिस

'साहब' ने अपने लिए खरीदी अवैध तरीके से 29 गाड़ियां, HC की तल्ख टिप्पणी-देश में घोटालों से बड़ा है जांच घोटाला

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर