राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) बीजेपी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर अपनी बात कही है।
Indresh Kumar remarks on BJP: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने कल 14 जून को जयपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्हें अहंकारी करार दिया था। हालांकि, उन्होंने अब अपने बयान को बदलते हुए कहा कि देश का माहौल एकदम साफ है और भगवान राम का विरोध करने वाले सत्ता से बाहर हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भगवा पार्टी अहंकारी हो गई है और भगवान राम ने उसे 241 सीटों पर रोक दिया है। बता दें कि इंद्रेश कुमार RSS में मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा था कि चुनाव नतीजे कुछ लोगों के रुख को दर्शाते हैं।
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर अपने बयान के बारे में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिन्होंने भगवान राम का विरोध किया वे सत्ता से बाहर हैं, और जिन्होंने भगवान राम के प्रति समर्पण का संकल्प लिया वे आज सत्ता में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में तीसरी बार उनकी सरकार बनी है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर बीजेपी पर बरसे RSS नेता, जानें किस शख्स ने BJP नेताओं को बताया अहंकारी
इंद्रेश कुमार ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
इंद्रेश कुमार समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि इस समय में देश में परिवर्तन बहुत साफ दिख रहा है। जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं। इसके चलते तीसरी बार सरकार बनी है। लोगों के बीच यह विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति करेगा। हमें उम्मीद है कि यह विश्वास कायम रहेगा।