सार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने BJP पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं।
RSS leader Indresh Kumar targeted BJP: देश में लोकसभा चुनाव का शोर भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन अब बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी को इस बार पिछले साल की बजाय कम सीट मिली है। इसे लेकर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के परिणाम को देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति भी की लेकिन धीरे-धीरे उनमें अहंकार आने लगा। यह बात उन्होंने राजधानी जयपुर में राम रथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन में कही।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्टी को अहंकार आया तो उन्हें 241 पर रोक दिया। क्योंकि उनकी भगवान राम के प्रति आस्था नहीं थी अश्रद्धा थी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में लल्लू सिंह ने 5 साल जनता पर जुल्म किया तो राम जी ने कहा कि 5 साल आराम करो अगली बार देख लेंगे।आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी नेता ने ऐसा बयान दिया है। इसके पहले मोहन भागवत ने भी बयान दिया था कि अहंकार न पाले।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में रिश्ता हुआ शर्मसार, सगे फूफा ने 18 महीने की भतीजी का किया रेप, जानें कैसे घिनौने वारदात को दिया अंजाम?
इंद्रेश कुमार ने इशारों-इशारों में किया कड़ा प्रहार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को इशारों-इशारों में अहंकारी और INDIA गठबंधन को राम विरोधी कहा। RSS नेता ने कहा कि जिन लोगों ने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें अहंकार आ गया तो उनको प्रभु ने सबसे बड़ी पार्टी तो बनाया लेकिन वो शक्ति और पूरा हक नहीं दिया जो मिलना चाहिए था। ये सब अहंकार के कारण हुआ।
ये भी पढ़ें: खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में बेटा, दामाद और नवासी की हुई मौत, बेटी की हालत गंभीर