सार

उत्तर प्रदेश के रहने वाले उमेश चंद कुशवाहा। आज की तारीख में ऐसे शख्स है, जिनकी किस्मत शायद सबसे ज्यादा बुरी है।

Rajasthan Road Accident News: उत्तर प्रदेश के रहने वाले उमेश चंद कुशवाहा। आज की तारीख में ऐसे शख्स है, जिनकी किस्मत शायद सबसे ज्यादा बुरी है। जी हां, आपने सही पढ़ा। बता दें कि आज से कुछ दिन पहले उनका हंसता-खेलता परिवार, जिसमें उनकी बेटी, बेटा, दामाद और उनकी नवासी राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए थे। हालांकि,  खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर जब सारे लोग वापस लौट रहे थे तो उनकी कार सड़क हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में उमेश चंद कुशवाहा ने बेटा, दामाद और नवासी की मौत हो गई, जबकि बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। इसी बीच पीड़ित पिता को मजबूरन बेटी को उसके दोस्त और परिवार के कुछ लोगों के हवाले कर अपना फर्ज निभाने के लिए दामाद और नवासी के अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ रहा है।

उमेश चंद कुशवाहा की जिंदगी एक पल में पलट गई। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि उनके साथ आखिर ऐसा कैसे हो गया। वो बदहवास हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उमेश के बेटे उनके दामाद और मासूम सी बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच रहा है। बेटी अस्पताल में भर्ती है। दिमाग में खून के थक्के जमे हुए हैं।  बोलने , सुनने की हालत में नहीं है। शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी है। हालत ऐसी है कि शायद आगे कभी अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी या नहीं यह भी अभी डॉक्टर नहीं बता रहे हैं।

उमेश चंद का की हादसे के बाद टूट गई सीमा

दरअसल उमेश चंद्र अपने दोस्त के साथ और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ जयपुर पहुंचे थे। जयपुर के ग्रामीण इलाके में रायसल थाना क्षेत्र में उनकी बेटी रिंकी ,बेटे रवि,  दामाद अंकित और 5 साल की नवासी देवती पर ट्रक चढ़ गया था। जिसके कारण तीन जनों की मौत हो गई। पूरा परिवार उत्तर प्रदेश से खाटू श्याम जी के दर्शन करने राजस्थान आया था और वापस लौट रहा था। उमेश चंद का कहना है कि मेरे से अभागा पिता कौन हो सकता है। बेटी अस्पताल में है, मैं खुद बेटे , दामाद और मासूम सी बच्ची का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके शव लेकर जा रहा हूं। समझ नहीं आ रहा ईश्वर ने इस हालत में किस कारण से डाला है । मेरा पूरा परिवार तबाह हो चुका है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में रिश्ता हुआ शर्मसार, सगे फूफा ने 18 महीने की भतीजी का किया रेप, जानें कैसे घिनौने वारदात को दिया अंजाम?