RTI में चौंकाने वाला खुलासा- रेलवे में इतने लाख पद खाली, नहीं हुई भर्ती

Published : Mar 02, 2023, 02:46 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 03:02 PM IST
Indian Railway

सार

एक RTI में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है।

नई दिल्ली. RTI में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है। आरटीआई के जवाब में जो पता चला है वो यह कि रेलवे में अकेले 3.11 लाख पोस्ट खाली हैं।

कौन-कौन सी पोस्ट पर वैकेंसी?
RTI के मुताबिक, ग्रुप सी पोस्ट मे लेवल 1 की कैटेगिरी स्टाफ, ट्रैक पर्सन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, सिगनल और टेक्नीकल अस्सिटेंट, इसके अलावा इंजीनियर्स, टेक्निशियन, क्लर्क, गार्ड्स, ट्रेन मैन, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर्सजैसे पोस्ट खाली है। 

यह सीधे तौर पर रेलवे के ऑपरेशन पर असर कर रही है। रेलवे के सभी पद अधिकतर पिछले साल सितंबर 2022 से खाली हैं।

किस डिपार्टमेंट में कितनी पोस्ट?

दरअसल, 9 में से 5 पोस्ट रेलवे मंत्रालय के अपेक्स लेवल की खाली हैं। यह पोस्ट पिछले साल सितंबर से खाली हैं। इसके अलावा 23 पोस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप प्लस पदों के अलावा 44 पोस्ट हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप, 77 सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पोस्ट खाली हैं। 

इसके अलावा गजट अफसरों की पोस्ट भी खाली है। इसमें 289 पोस्ट इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस, 100 इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस, 260 इंजीनियर्स, 154 सिगनल इंजीनियर्स, 324 इलेक्ट्रिकल इंडीनियर्स, 43 स्टोर सर्विस, 215 मेकेनिकल , 476 हेल्थ सर्विस, 145 प्रोटेक्शन फोर्स, 321 ट्रैफिक सर्विस, 113 जनरल कैटेगिरी और 578 अन्य कैटेगिरी की जॉब शामिल हैं। इन सभी अधिकतर पोस्ट जुनियर लेवल पर खाली हैं।

PREV

Recommended Stories

फिर दक्षिण की ओर Modi का रुख, क्या है PM के इस कदम के राजनीतिक मायने
School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?