1 Dec: दिसंबर की पहली तारीख से बदल जाएंगे ये 6 नियम, सीधा जेब पर पड़ेगा असर

Published : Dec 01, 2025, 07:10 AM IST

Rule Changes From 1st December: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने की पहली तारीख से ही कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जानते हैं ऐसे ही 6 बदलावों के बारे में।

PREV
16
1- रसोई गैस सिलेंडर के दाम

महीने की पहली तारीख को आयॅल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर यानी LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले महीने यानी नवंबर की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 6.50 रुपए घटाए गए थे। वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत लंबे समय ये स्थिर है।

26
2- हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बदलाव

हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है। ऐसे में 1 दिसंबर को इसके दाम भी बढ़ाए या घटाए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर हवाई टिकट की कीमतों पर पड़ेगा।

36
3- यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की डेडलाइन

यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने की लास्ट डेट पहले 30 सितंबर थी, जिसे दो महीने बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया था। ये डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है। बता दें कि कोई भी कर्मचारी एनपीएस और यूपीएस में से किसी एक को चुन सकता है।

46
4- पेंशनधारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की डेडलाइन

पेंशनधारकों को अपनी पेंशन नियमित रूप से पाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। इसकी लास्ट डेट 30 नवंबर थी। अगर अब ये डेट नहीं बढ़ाई जाती है और लोगों ने सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, तो उनकी पेंशन में दिक्कतें आ सकती हैं।

56
5- TDS कटौती से जुड़ा बदलाव

आप टैक्सपेयर हैं और अक्टूबर 2025 में आपका टीडीएस काटा गया है तो सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है। 1 दिसंबर के बाद ये काम नहीं हो पाएगा। अगर हुआ भी तो लेट फाइलिंग पर पेनल्टी लग सकती है।

66
6- आधार से जुड़े नियम

1 दिसंबर से आधार कार्ड के नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। अब आधार कार्ड को आसानी से अपडेट किया जा सकेगा। इस पर नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है। इस अपडेट प्रक्रिया के तहत डेटा का वेरिफिकेशन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से किया जा सकेगा।

Read more Photos on

Recommended Stories