ये हैं दिसंबर 2025 के 10 सबसे प्रमुख व्रत, नोट करें सभी की डेट्स
Spiritual Nov 29 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
दिसंबर 2025 के प्रमुख व्रत
साल के अंतिम महीने दिसंबर 2025 में कईं प्रमुख व्रत किए जाएंगे। इनमें एकादशी के अलावा चतुर्थी, अमावस्या और पूर्णिमा आदि भी प्रमुख हैं। जानें दिसंबर के प्रमुख 5 व्रतों की डेट
Image credits: Getty
Hindi
दिसंबर 2025 एकादशी डेट
दिसंबर 2025 में 3 एकादशी व्रत हैं। पहला एकादशी व्रत 1 दिसंबर को (मोक्षदा एकादशी), दूसरा 15 दिसंबर को (सफला एकादशी) और तीसरा 30 दिसंबर को (पुत्रदा एकादशी) किया जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
दिसंबर 2025 प्रदोष व्रत डेट
दिसंबर 2025 में 2 प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। इनमें से पहला प्रदोष व्रत 2 दिसंबर, मंगलवार को किया जाएगा, वहीं दूसरा 17 दिसंबर, बुधवार को।
Image credits: Getty
Hindi
दिसंबर 2025 चतुर्थी व्रत डेट
साल के अंतिम महीने दिसंबर में 2 चतुर्थी व्रत किए जाएंगे। पहला 8 दिसंबर, सोमवार को दूसरा 23 दिसंबर, मंगलवार को। दूसरा चतुर्थी व्रत मंगलवार को होने से ये अंगारक चतुर्थी कहलाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
दिसंबर 2025 में कब है पूर्णिमा-अमावस्या?
दिसंबर में 4 तारीख को पूर्णिमा तिथि रहेगी। इस दिन दत्त पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा। वहीं अमावस्या तिथि का संयोग 19 दिसंबर, शुक्रवार को बन रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
दिसंबर 2025 में कब है मासिक शिवरात्रि?
मासिक शिवरात्रि का व्रत महीने में सिर्फ एक ही बार किया जाता है। दिसंबर में ये व्रत 18 तारीख को किया जाएगा। ये पौष मास का मासिक शिवरात्रि व्रत रहेगा।