Hindi

प्रेमानंद महाराज की 10 बातें पति-पत्नी रखें याद, लव लाइफ रहेगी हैप्पी

Hindi

ध्यान रखें प्रेमानंद महाराज की ये 10 बातें

प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में सुखी और खुशहाल लव लाइफ की अनेक टिप्स बताते रहते हैं। ये टिप्स बहुत ही सरल हैं। आगे जानिए प्रेमानंद महाराज की ऐसी ही 10 टिप्स…

Image credits: facebook@ Premanand JI Maharaj
Hindi

प्यार का अर्थ है समर्पण

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘प्यार में कोई मतलब नहीं होता, बस सरेंडर होता है। यानी आप अगर किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो उसके प्रति समर्पित हो जाईए।‘

Image credits: Facebook
Hindi

गृहस्थी में भक्ति भी जरूरी

प्रेमानंद महाराज का कहना है ‘एक गृहस्थी तभी सफल और खुशहाल हो सकती है जब उसमें भगवान की भक्ति भी उसमें शामिल हो। यही सच्ची खुशी है।‘

Image credits: Facebook
Hindi

अंहकार का त्याग करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘असली प्यार तब होता है जब पति-पत्नी अपना अंहकार छोड़ देते हैं यानी उन दोनों में 'मैं' और 'मेरा' खत्म हो जाता है।‘

Image credits: instagram
Hindi

दोनों चले सही रास्ते पर

प्रेमानंद महाराज की मानें तो ‘पति-पत्नी के बीच प्यार तब तक बना रहता है जब तक दोनों नेकी के रास्ते पर चलते हैं। इसी से कृपा भी बनी रहती है।’

Image credits: facebook
Hindi

प्यार का अर्थ सेवा और समर्पण

प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा है कि ‘प्यार लेने के बारे में नहीं है, यह देने और सेवा करने के बारे में है। यानी प्रेम में सेवा और समर्पण ही सर्पोपरि है।’

Image credits: Facebook
Hindi

गलतियों पर ध्यान न दें

प्रेमानंद महाराज का कहा है कि ‘हर व्यक्ति में कुछ कमियां होती हैं लेकिन हमें अपने साथी की अच्छाइयों पर ध्यान देना चाहिए न कि उसकी गलतियों पर।’

Image credits: Facebook
Hindi

भावना प्रधान होता है प्रेम

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ‘विवाह में शब्द कम होने चाहिए और भावनाएं ज़्यादा। क्योंकि शब्द अलगाव का कारण बनते हैं लेकिन भावनाएं जोड़े रखती हैं।’

Image credits: Facebook
Hindi

पार्टनर को सम्मान दें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘आजकल वैवाहिक जीवन में अलगाव का कारण है एक-दूसरे को सम्मान न देना। यही सबसे बड़ी गलती है, इसे सुधारें।’

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेम से ही भक्ति संभव

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ‘पति-पत्नी का सच्चा प्यार ही उन्हें भगवान के अधिक नजदीक ले जाता है और यही मोक्ष का कारण भी बन सकता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

अपना किरदार निभाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ये दुनिया एक रंगमंच है, जिसमें सभी को अलग-अलग रोल मिला है, अगर आपको पति या पत्नी का रोल मिला है, उसे ठीक से निभाइए।’

Image credits: Facebook

Shukra Niti: किन 5 तरह की स्त्रियों पर न करें भरोसा? जानें वजह भी

Mokshada Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी कब, 1 या 2 दिसंबर? जानें डेट

Angarak Chaturthi 2025: दिसंबर में कब है अंगारक चतुर्थी? नोट करें डेट

Shani Upay: 28 नवंबर से शनि होगा मार्गी, बैड लक से बचने करें 5 उपाय