एस-400 दुश्मन के बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल, लड़ाकू विमान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर को हवा में ही नष्ट कर सकता है। बड़े आकार के विमानों के लिए इसका रेंज 400 किलोमीटर है। इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विमान, AEWCS (Airborne Early Warning and Control Systems) विमान और टोही विमानों को यह 400 km दूर से ही मार गिराता है।