अमेरिकी सेना ने टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन पर निर्भरता कम की है। अमेरिका के पास करीब 150 B61 ग्रैविटी बम हैं। इन्हें यूरोप में तैनात किया गया है। यूके और फ्रांस ने अपने टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन को खत्म कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान, चीन, भारत, इजरायल और उत्तर कोरिया के पास कई तरह के टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन हैं। रूस टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन पर बहुत निर्भर करता है। इसके पास करीब दो हजार ऐसे हथियार हैं। इन परमाणु हथियारों को हवा, पानी और जमीन तीनों जगहों से दागने की क्षमता रूस के पास है।