सऊदी अरब के विदेश मंत्री और डॉ. एस जयशंकर के बीच मुलाकात, अफगानिस्तान के मुद्दे पर हुई चर्चा

प्रिंस फैसल बिन फरहान तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं।  फरहान अल सऊद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 4:43 PM IST

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान संकट समेत कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने पर जोर दिया।

 

Latest Videos

वार्ता के दौरान डॉ. एस जयशंकर ने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय समुदाय को प्रदान किए गए समर्थन के लिए देश की सराहना करते हुए भारत से खाड़ी देशों की यात्रा पर प्रतिबंधों में और ढील देने का आह्वान किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने पर जोर दिया।

इसे भी पढे़ं-  खेलों के विकास के लिए तैयार होगा रोडमैप, अनुराग ठाकुर करेंगे राज्यों के खेल मंत्रियों से बात

बता दें कि प्रिंस फैसल बिन फरहान तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं।  फरहान अल सऊद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह इस यात्रा पर ऐसे वक्त आए हैं जब भारत, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद के घटनाक्रमों को लेकर सभी ताकतवर देशों के संपर्क में है। बताया जाता है कि जयशंकर और अल सऊद के बीच वार्ता का मुख्य विषय अफगानिस्तान में हालात था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त