कोटा : 107 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट, कहा, हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी

Published : Jan 04, 2020, 06:37 PM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 06:42 PM IST
कोटा : 107 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट, कहा, हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी

सार

कोटा के जेके लोन सरकारी अस्पताल में 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल।    

कोटा. यहां के जेके लोन सरकारी अस्पताल में 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल। सचिन पायलट ने कहा, 13 महीने तक सत्ता में होने के बाद मुझे नहीं लगता कि पिछली सरकारों के काम को इसके लिए दोष देना ठीक है। 

"मेरे पास पीड़ा बताने के लिए शब्द नहीं"

उन्होंने कहा, मेरे पास पीड़ा बताने के लिए शब्द नहीं है, जिनसे मैं मिला वो बहुत गरीब हैं। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी। जिस मां की कोख उजड़ती है उसका दर्द वो ही जानती हैं। यह कहना नाकाफी है कि पहले कितने मरे थे, अब क्या है। जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी। हम अब सरकार में हैं।

"मैंने जवाबदेही और जिम्मेदारी की बात की है"

सचिन पायलट ने कहा, मैं यहां आया हूं, मेरे साथ कोई नारे लगाने वाला नहीं आया। न मैंने नारे लगाने दिए हैं। मैंने जवाबदेही और जिम्मेदारी की बात की है। पहले क्या हुआ इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. वसुंधरा को जनता ने हरा दिया लेकिन अब जिम्मेदारी हमारी है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला