कोटा : 107 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट, कहा, हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी

कोटा के जेके लोन सरकारी अस्पताल में 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 1:07 PM IST / Updated: Jan 04 2020, 06:42 PM IST

कोटा. यहां के जेके लोन सरकारी अस्पताल में 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल। सचिन पायलट ने कहा, 13 महीने तक सत्ता में होने के बाद मुझे नहीं लगता कि पिछली सरकारों के काम को इसके लिए दोष देना ठीक है। 

"मेरे पास पीड़ा बताने के लिए शब्द नहीं"

Latest Videos

उन्होंने कहा, मेरे पास पीड़ा बताने के लिए शब्द नहीं है, जिनसे मैं मिला वो बहुत गरीब हैं। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी। जिस मां की कोख उजड़ती है उसका दर्द वो ही जानती हैं। यह कहना नाकाफी है कि पहले कितने मरे थे, अब क्या है। जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी। हम अब सरकार में हैं।

"मैंने जवाबदेही और जिम्मेदारी की बात की है"

सचिन पायलट ने कहा, मैं यहां आया हूं, मेरे साथ कोई नारे लगाने वाला नहीं आया। न मैंने नारे लगाने दिए हैं। मैंने जवाबदेही और जिम्मेदारी की बात की है। पहले क्या हुआ इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. वसुंधरा को जनता ने हरा दिया लेकिन अब जिम्मेदारी हमारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो