सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन ने भारतीय सेना के 11,000 जवानों को सिखाया हठ योग, देखें खास तस्वीरें

ईशा फाउंडेशन ने भारतीय सेना के 11 हजार जवानों को हठ योग की ट्रेनिंग दी है। इसके लिए ईशा फाउंडेशन को दक्षिणी कमान का सहयोग मिला।

 

पुणे। सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन ने भारतीय सेना के 11 हजार जवानों को हठ योग सिखाया है। यह कार्यक्रम 'तनाव प्रबंधन और समग्र कल्याण के लिए योग' के थीम पर किया गया। सप्ताह भर चला यह कार्यक्रम शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन ईशा फाउंडेशन और भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के सहयोग से किया गया।

Latest Videos

मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। इसमें ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु और सेना के दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह शामिल हुए। करीब 10 हजार सेना के जवान और उनके परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इसे दक्षिणी कमान के सभी यूनिट में लाइव स्ट्रीम किया गया। करीब 40 हजार जवान वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम से जुड़े।

ईशा फाउंडेशन के योग शिक्षकों ने दक्षिणी कमान के तहत आने वाले नौ राज्यों में 23 स्थानों पर 11 हजार से अधिक जवानों को हठ योग की ट्रेनिंग दी। सभा को संबोधित करते हुए सद्गुरु ने कहा, "यह मेरा और हमारे सभी शिक्षकों का सौभाग्य है कि सेना के काम आ सके।" वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने योग करने से होने वाले लाभों के बारे में बात की। उन्होंने 11 हजार सैनिकों को हठ योग सिखाए जाने की सराहना की।

साल 2023 में भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हठ योग की ट्रेनिंग के लिए ईशा फाउंडेशन और दक्षिणी कमान के बीच सहयोग का फैसला लिया गया था। इसका उद्देश्य तनाव का सामना कर रहे सैनिकों के बीच समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। ईशा हठ योग शिक्षकों ने जैसलमेर, झांसी, ग्वालियर, जामनगर, पुणे, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर और कन्नूर सहित विभिन्न शहरों में सत्र आयोजित किए।

योग अभ्यास करने वाले एक सैनिक ने कहा, "मैं इस कार्यक्रम से बहुत खुश हूं। मैं अपने आप में बदलाव महसूस कर रहा हूं।" ईशा के साथ साझेदारी में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने इस पहल का समर्थन किया। एचडीएफसी बैंक महाराष्ट्र के शाखा बैंकिंग प्रमुख अभिषेक देशमुख ने सामाजिक कल्याण पर योग कार्यक्रमों के प्रभाव पर जोर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद