सद्गुरु जग्गी वासुदेव दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती, की गई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मस्तिष्क में सूजन और ब्लीडिंग होने पर अपोली अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनके ब्रेन की सर्जरी हुई है। 

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्ट में काफी सूजन आ जाने के कारण उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। ऐसे में दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की गई।   17 मार्च को मस्तिष्क में सूजन और ब्लीडिंग का पता चलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक सदगुरु पिछले कई दिनों से सिर में गंभीर दर्द से पीड़ित थे। 

MRI पर ब्रेन में सूजन और ब्लीडिंग डॉयगनोस
सदगुरु को सिर में तेज दर्द की शिकायत पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सद्गुरु का इलाज डॉक्टर विनीत सूरी के अंडर में चल रहा है। सद्गुरु की समस्या को देखते हुए डॉक्टर ने उनसे एमआरआई कराने की सलाह दी। जांच में सामने आया कि उनके ब्रेन में काफी सूजन आ चुकी है। इसके साथ ही एमआईआई में देखा गया कि उनके ब्रेन में ब्लीडिंग भी हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने देर न करते हुए उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी। 

Latest Videos

पढ़ें. इस मशहूर टीवी एक्टर का हुआ ऑपरेशन, अब है ऐसी हालत, सोशल मीडिया पर शेयर की हेल्थ अपडेट

डॉक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन
दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सद्गुरु के ब्रेन की जटिल और सफल सर्जरी की। अपोलो के डॉ. विनीत सूरी, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी की टीम ने सद्गुरु जग्गी के ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से उनकी हालत में सुधार भी आ रहा है। 

 

 

 

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार