Watch Video: सद्गुरू ने 2014 में की थी देश का नाम बदलने की मांग, किरण बेदी के साथ इंटरव्यू का वीडियो वायरल

इस समय देश में इंडिया बनाम भारत की डिबेट सबसे बड़े बहस का मुद्दा बन गया है। सोशल मीडिया से लेकर गांव-देहात तक इंडिया का नाम बदलकर भारत करने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

 

INDIA vs BHARAT. इन दिनों देश में सबसे ज्यादा चर्चा किसी बात की है तो वह है इंडिया बनाम भारत की चर्चा। माना जा रहा है कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार देश का नाम बदलने वाला प्रस्ताव ला सकती है। इसी चर्चा के बीच सद्गुरू का 9 साल पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने देश का नाम बदलने की वकालत की है। तब किरण बेदी के साथ उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं भारत के प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वे सबसे पहला काम यही करें कि इस देश का नाम बदल दें।

2014 के इंटरव्यू में क्या बोले सद्गुरू

Latest Videos

जून 2014 में पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने सद्गुरू का इंटरव्यू किया था। तब उन्होंने कहा कि जब भी आप किसी देश के बारे में सोचते हैं मन में सबसे पहले उस देश के नाम का ख्याल आता है। यह नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके दिमाग को अच्छा लगे और दिल तक महसूस हो। इससे हर व्यक्ति के भीतर देशभक्ति पैदा होती है। उन्होंने कहा था कि हम भारत है, हमारी सभ्यता, संस्कृति सब कुछ भारत से जुड़ी है तो हम कोई अंग्रेजी नाम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत एक ऐसा नाम है जो हर भारतीयों का हृदय छूता है।

 

 

सद्गुरू ने उदाहरण देकर अपनी बात कही

किरण बेदी के सवाल के जवाब में सद्गुरू ने कहा कि जब अमेरिकियों ने गरीब लैटिन अफ्रीकियों को अपने देश में रखना शुरू किया तो उन्हें सबसे पहले नया नाम दे दिया। इससे उनकी पहचान मिट गई और वे आज भी अपनी पहचान के लिए परेशान है। इसी तरह से जब हमें आजादी मिली और अंग्रेज यहां से चले गए तो हमें सबसे पहला काम यही करना चाहिए था कि देश का नाम बदल देते। जैसे नाम होता है, वैसी ही प्रवृत्ति हो जाती है। हमें आजादी तो मिल गई लेकिन हम आज भी इंडिया को लेकर घूम रहे हैं। सद्गुरू ने आगे कहा कि मैं मौजूदा प्रधानमंत्री से आग्रह करना चाहता हूं कि वे सबसे पहले इस देश का नाम बदल दें।

यह भी पढ़ें

G20 Summit से पहले पीएम मोदी के 3 दिन, कैसे इतने टाइट शेड्यूल में काम करते हैं हमारे प्रधानमंत्री?

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts