धमकी देने वाले विधायक के खिलाफ धरने पर बैठीं प्रज्ञा, प्रदेश अध्यक्ष का फोन आने पर किया खत्म

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कमला नगर थाने पहुंची। थाने में 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई तो साध्वी प्रज्ञा थाने के बाहर धरना देकर बैठ गईं। 
 

भोपाल. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को जलाने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को बीजेपी की भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कमला नगर थाने पहुंची। थाने में 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई तो साध्वी प्रज्ञा थाने के बाहर धरना देकर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेस सरकार के दबाव में उनकी रिपोर्ट नहीं लिख रही है। 

जारी रहेगी आगे की लड़ाई 

Latest Videos

धरना शुरू होने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपना धरना खत्म भी कर दिया। खबर है कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का फोन आने के बाद उन्होंने अपना ये धरना खत्म किया। वहीं साध्वी प्रज्ञा का का कहना है कि आज धरना यहीं खत्म किया है, लेकिन आगे लड़ाई जारी रहेगी। इस मामले में पुलिस का कहना था कि मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है लिहाजा एफआईआर नहीं लिखी जा सकती। 

इस बयान को लेकर मचा हंगामा

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान के बाद कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने अपने एक बयान में यह कहा था कि वह साध्वी प्रज्ञा को जिंदा जला देंगे। इस बयान के सामने आने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने विधायक को चुनौती दी थी। जिसके बाद विधायक ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली। लेकिन साध्वी प्रज्ञा ने इस मुद्दे को नहीं छोड़ा और उन्होंने ट्वीट करके चेतावनी दी थी कि 8 दिसंबर को वह गोवर्धन दांगी के घर जाएंगी अगर वह उन्हें जलाना चाहते हैं तो जला लें। लेकिन 8 तारीख से 1 दिन पहले ही साध्वी प्रज्ञा गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कमला नगर थाने पहुंच गईं। 

बीजेपी नेताओं ने बनाई दूरी 

साध्वी प्रज्ञा के धरने से बीजेपी नेताओं ने दूरी बनाए रखी है। प्रज्ञा गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कमला नगर थाने पहुंची तो जरूर लेकिन बीजेपी नेताओं ने उनसे दूरी बना कर रखी बीजेपी के जिलाध्यक्ष विकास विरानी के अलावा कोई भी बड़ा नेता साध्वी प्रज्ञा के साथ थाने में नजर नहीं आया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय