अब गरारा कर घर में कर सकेंगे RT-PCR टेस्ट, 3 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट; ICMR ने दी मंजूरी

अब एंटीजन के बाद कोरोना की RT-PCR जांच के लिए घर पर ही सैंपल लिया जा सकेगा। इतना ही नहीं इस जांच के नतीजे भी सिर्फ 3 घंटे में मिल जाएंगे। नागपुर की नेशनल इनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना की जांच का आसान तरीका निकाला है।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 5:21 PM IST / Updated: Jun 12 2021, 11:10 AM IST

नई दिल्ली. अब एंटीजन के बाद कोरोना की RT-PCR जांच भी घर पर की जा सकेगी। इतना ही नहीं इस जांच के नतीजे भी सिर्फ 3 घंटे में मिल जाएंगे। नागपुर की नेशनल इनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना की जांच का आसान तरीका निकाला है। इसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)की मंजूरी भी मिल गई है। इसे सलाइन गार्गल RT-PCR टेस्ट नाम दिया गया है। 

 सलाइन गार्गल RT-PCR का मतलब है कि नमक के पानी से गरारे के जरिए कोरोना की जांच। इंस्टीट्यूट का कहना है कि वे इस प्रोसेस से टेस्ट बढ़ाने के लिए लैब्स की मदद करेंगे। ये पूरी प्रक्रिया काफी आसान है और खुद की जा सकती है, इसलिए ग्रामीण इलाकों के लिए ये काफी फायदेमंद साबित होगी। 

प्रोसेस काफी तेज और आरामदायक
NEERI के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. कृष्णा खैरनार ने बताया, टेस्ट करना आसान, तेज और काफी आरामदायक है। इस टेस्ट के बाद अब लोगों को घंटों लाइन में लगकर सैंपल देने की जरूरत नहीं है। 

गेम चेंजर हो सकती है साबित
सलाइन गार्गल RT-PCR टेस्ट में तुरंत सैंपल लिया जा सकता है। इसके नतीजे 3 घंटे में आ जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्रोसेस को गेम चेंजर बताया है। 

कैसे लिया जाएगा सैंपल?
इसके लिए सैंपल कलेक्शन ट्यूब की जरूरत होगी। इसमें मरीज को सलाइन वॉटर से 15 सेकेंड गरारे करने के बाद उसे ट्यूब में डालना होगा। सैंपल को कमरे के तापमान पर NEERI द्वारा तैयार किए गए विशेष घोल में रखा जाता है। घोल को गर्म करने पर एक RNA टेम्प्लेट तैयार होती है। इसे RT-PCR के लिए प्रोसेस किया जाता है। ये प्रोसेस काफी सस्ती है। ये पर्यावरण के लिए भी नुकसान देह नहीं है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!