संजय राउत और उनके भाई को धमकी भरी कॉल? गिरफ्तार आरोपी बोला- 'संजय राउत की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए किया ड्रामा'

महाराष्ट्र की राजनीति में संजय राउत (Sanjay Raut) अक्सर अपने अजीब-गरीब बयानों की वजह से मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं। हाल के दिनों में उन्होंने धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज कराई थी।

 

Sanjay-Sunil Raut. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत एक बार फिर से सुर्खियों में लेकिन इस बार वे गलत कारणों से चर्चा में फंसे हैं। दरअसल, संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस से यह शिकायत दर्ज कराई कि कोई उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स करता है। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और इस मामले में गिरफ्तारी की तो वह संजय राउत के भाई सुनील राउत का बेहद करीबी निकला।

सोशल मीडिया पर मामले को लेकर छिड़ी बहस

Latest Videos

पुलिस द्वारा शिकायत कर्ता सुनील राउत के ही करीबी मयूर शिंदे को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सुनील राउत का ही करीबी बताया जा रहा है। आरोपी ने दावा किया है कि उसने यह सब संजय राउत की सिक्योरिटी बढ़ाने के मकसद से किया है। यह बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर संजय राउत ट्रेंड करने लगे और यूजर्स ने अजग-गजब कमेंट्स किए।

 

 

सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि जेल की हवा खाने के बाद संजय राउत की सिक्योरिटी हटा दी गई थी लेकिन अब उन्हें शायद वाई श्रेणी की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आ रही है। वे किस तरह से पब्लिक और मीडिया से फ्रॉड करते हैं और गलत नैरेटिव सेट करके अपनी उल्लू सीधा करते हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर संजय राउत की जमकर खिंचाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy Updates: आज रात तट से टकरा सकता है बिपरजॉय, जखाऊ बंदरगाह से 140 किलोमीटर है दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts