
Sanjay-Sunil Raut. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत एक बार फिर से सुर्खियों में लेकिन इस बार वे गलत कारणों से चर्चा में फंसे हैं। दरअसल, संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस से यह शिकायत दर्ज कराई कि कोई उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स करता है। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और इस मामले में गिरफ्तारी की तो वह संजय राउत के भाई सुनील राउत का बेहद करीबी निकला।
सोशल मीडिया पर मामले को लेकर छिड़ी बहस
पुलिस द्वारा शिकायत कर्ता सुनील राउत के ही करीबी मयूर शिंदे को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सुनील राउत का ही करीबी बताया जा रहा है। आरोपी ने दावा किया है कि उसने यह सब संजय राउत की सिक्योरिटी बढ़ाने के मकसद से किया है। यह बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर संजय राउत ट्रेंड करने लगे और यूजर्स ने अजग-गजब कमेंट्स किए।
सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि जेल की हवा खाने के बाद संजय राउत की सिक्योरिटी हटा दी गई थी लेकिन अब उन्हें शायद वाई श्रेणी की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आ रही है। वे किस तरह से पब्लिक और मीडिया से फ्रॉड करते हैं और गलत नैरेटिव सेट करके अपनी उल्लू सीधा करते हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर संजय राउत की जमकर खिंचाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें
Cyclone Biparjoy Updates: आज रात तट से टकरा सकता है बिपरजॉय, जखाऊ बंदरगाह से 140 किलोमीटर है दूर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.