संजय राउत ने कहा- सितंबर में रिटायर होंगे मोदी, CM फड़नवीस ने दिया जोरदार जवाब

Published : Apr 01, 2025, 12:30 PM IST
संजय राउत ने कहा- सितंबर में रिटायर होंगे मोदी, CM फड़नवीस ने दिया जोरदार जवाब

सार

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मोदी के आरएसएस कार्यालय के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी अपनी सेवानिवृत्ति का आवेदन लिखने के लिए गए थे। इस पर फड़नवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि 2029 में भी मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे।

नागपुर/मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मोदी के नागपुर में आरएसएस कार्यालय के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मोदी अपनी सेवानिवृत्ति का आवेदन लिखने के लिए आरएसएस केंद्रीय कार्यालय गए थे। संघ नेता बदलने जा रहा है।' इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पलटवार करते हुए कहा, '2029 में भी मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को नागपुर में आरएसएस के मुख्य कार्यालय की यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, 'आरएसएस ने देश के राजनीतिक नेतृत्व को बदलने का फैसला किया है। मोदी सितंबर में होने वाली अपनी सेवानिवृत्ति का आवेदन लिखने के लिए आरएसएस केंद्रीय कार्यालय गए थे।

आरएसएस ने मोदी को यह याद दिलाने के लिए बुलाया था कि अब आप 75 वर्ष के हो गए हैं। ऐसा लगता है कि मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला आरएसएस करेगा। इसलिए मोदी को आरएसएस केंद्रीय कार्यालय बुलाकर चर्चा की गई। संघ की चर्चाएं बंद दरवाजों के पीछे होती हैं। संकेत बहुत स्पष्ट हैं। अगला नेता संघ तय करेगा। वह नेता महाराष्ट्र का हो सकता है।'

फड़नवीस का पलटवार:

संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस समेत बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 'हम 2029 में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। उनके उत्तराधिकारी को खोजने की कोई जरूरत नहीं है। वे हमारे नेता हैं। वे ही जारी रहेंगे। हमारी परंपरा में पिता के जीवित रहते उत्तराधिकारी के बारे में बात करना सही नहीं है। वह मुगल संस्कृति है। उत्तराधिकारी पर चर्चा करने का समय नहीं आएगा', महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पलटवार करते हुए कहा।

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...