सत्य नडेला ने किया पिता का अंतिम संस्कार, ई-मेल के जरिए व्यक्त की भावनाएं

नडेला ने ई-मेल से बयान जारी कर संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। नडेला ने कहा, मेरे पिता के निधन पर संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों को मैं व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देता हूं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 1:32 PM IST

हैदराबाद. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने रविवार को अपने पिता और पूर्व नौकरशाह बी. एन. युगांधर का अंतिम संस्कार किया। श्मशान घाट पर तेलंगाना के मुख्य सचिव एस. के. जोशी, विशेष मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी महेंदर रेड्डी सहित कई सेवारत और सेवानिवृत्त नौकरशाह मौजूद थे। 

मेल के जरिए किया शुभचिंतकों का धन्यवाद 
नडेला ने ई-मेल से बयान जारी कर संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। नडेला ने कहा, मेरे पिता के निधन पर संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों को मैं व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता ने उन सभी लोगों और संस्थानों का ठीक से ख्याल रखा, जिनके साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। और बदले में उन्हें जो प्यार और स्नेह मिला उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।

कई बड़े पदों पर रहे थे काबिज 
1962 बैच के आईएएस अधिकारी युगांधर ने दिवंगत नरसिंह राव के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में सेवा दी और मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के निदेशक भी रहे थे। उनका 82 वर्ष की उम्र में 13 सितम्बर को निधन हो गया। युगांधर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव के तौर पर भी सेवा दी थी।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!