
Satna News: CM हेल्पलाइन पर बिजली न मिलने की शिकायत करना एक युवक को इतना भारी पड़ जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था। सतना जिले के निमहा गांव में बिजली विभाग की टीम जब जांच के लिए पहुंची, तो शिकायतकर्ता खुद ही रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई हुई बल्कि उसने कान पकड़कर उठक-बैठक भी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रिंस यादव नाम के युवक ने विद्युत वितरण केंद्र कोटर के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन पर बिजली न मिलने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के निराकरण के लिए जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा, तो विभाग ने टीम भेजकर मौके की जांच करवाई।
जांच टीम ने जब युवक के घर पहुंचकर बिजली सप्लाई की स्थिति देखी, तो चौक गई। प्रिंस यादव के पास न तो बिजली का वैध कनेक्शन था और न ही कोई बिलिंग रिकॉर्ड। इसके बावजूद वह घर में मोटर पंप, बोरवेल जैसे उपकरणों से बिजली का उपयोग करता पाया गया।
जांच टीम ने युवक को पहले समझाया, फिर उसके झूठ का पर्दाफाश होने पर उससे उठक-बैठक करवाई गई। युवक ने गलती स्वीकार करते हुए स्वयं कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक की। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
बिजली विभाग के JE आरके तिवारी ने बताया कि युवक के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि युवक ने अपनी गलती मानकर उठक-बैठक खुद की, विभाग ने उसे इसके लिए बाध्य नहीं किया।
अब युवक को चेतावनी दी गई है कि वह जल्द से जल्द वैध बिजली कनेक्शन ले अन्यथा भविष्य में और कड़ी कार्रवाई हो सकती है। यह मामला अब न केवल प्रशासनिक कार्रवाई का उदाहरण बना है, बल्कि झूठी शिकायतों की हकीकत भी सामने लाता है।