मालिश कराने और मेवे खाने का वीडियो लीक हुआ तो सत्येंद्र जैन हुए परेशान, कोर्ट में कहा- फुटेज दिखाने पर लगे रोक

सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने वकील के माध्यम से कोर्ट में गुहार लगाई है कि जेल के अंदर के लीक हुए वीडियो मीडिया में दिखाने पर रोक लगाई जाए। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का मालिश कराने और मेवे खाने का वीडियो सामने आया है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल के अंदर उन्हें किस प्रकार वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं, इसके कई वीडियो लीक हुए हैं। मालिश कराने से लेकर ड्राई फ्रूट खाने तक के वीडियो सामने आने और मीडिया द्वारा दिखाए जाने से सत्येंद्र परेशान हो गए हैं। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई है कि लीक हुए वीडियो मीडिया द्वारा दिखाए जाने पर रोक लगाई जाए। 

सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दिल्ली के एक कोर्ट में गुहार लगाई कि मीडिया को लीक हुए वीडियो दिखाने से रोका जाए। मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज विकास ढुल ने तिहार जेल प्रशासन को नोटिश जारी किया है। कोर्ट ने जेल के अधिकारियों से गुरुवार को जवाब देने को कहा है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी। 

Latest Videos

ईडी ने कहा वीडियो लीक होने में नहीं उसकी भूमिका
जैन के वकील ने कोर्ट में कहा कि मंगलवार को जेल से वीडियो लीक होने की सुनवाई के बावजूद बुधवार सुबह एक और क्लिपिंग लीक हो गई। दूसरी ओर ईडी (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को कोर्ट में बताया कि जैन के वीडियो लीक करने में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल की 'सेवा और मेवा' से और हेल्दी हुए AAP के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, 8KG वजन बढ़ गया

मनी लॉन्ड्रिंग में हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि लीक हुए पहले वीडियो में सत्येंद्र जैन को मालिश कराते देखा जा सकता है। रेप के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने उनकी मालिश की थी। वहीं, दूसरे वीडियो में जैन को बाहर से आया खाना खाते देखा जा सकता है। वह टमाटर और फल खाते हैं। इसके साथ ही ड्राई फ्रूट भी खाते हैं। सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा 2017 में दर्ज किए गए केस के संबंध में हुई है। जैन पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद, वोट बैंक की राजनीति का मॉडल.. इसने देश को बर्बाद किया'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा