प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 सितंबर को दिल्ली के हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद (Mohmmed bin salman al saud) से मुलाकात करेंगे।
PM Modi Meet Saudi Arabia Crown Price. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद से मुलाकात करेंगे। सउदी अरब के क्राउन प्रिंस इस वक्त भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं और जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद वे दिल्ली में ही रूके हुए हैं। उन्होंने 9-10 सितंबर को जी20 समिट में भी हिस्सा लिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे 11 सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे।
राष्ट्रपति भवन रिसेप्शन में होंगे शामिल
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सउदी प्रिंस सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाले रिसेप्शन में भी शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे भारत-सउदी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की पहली मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद सउदी अरब के क्राउन प्रिंस शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। वे करीब 8.30 बजे भारत से सउदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे।
सउदी प्रिंस की भारत की यह दूसरी यात्रा
सउदी अरब के क्राउन प्रिंस की यह दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वे फरवरी 2019 में भारत का दौरा कर चुके हैं। वे 18वें जी20 समिट में शामिल होने के लिए बीते शुक्रवार को पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे। शनिवार को यूनाइटेड स्टेट्स, सउदी अरब और यूरोपियन यूनियन ने ऐतिहासिक भारत-मिडिल ईस्ट यूरोप शिपिंग एंड रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर का ऐलान कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सउदी अरब के क्राउन प्रिंस की मौजूदगी में इस मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।
इन देशों को आपस में जोड़ने का प्रोजेक्ट
भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप के बीच कनेक्टिविटी कॉरिडोर से यूएई, सउदी अरब, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका के बीज जुड़ाव होगा। जी20 समिट के दौरान भारत मंडपम में पीएम मोदी ने कहा कि यह कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट सभी देशों के हित में है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए सभी पार्टनर देशों के राष्ट्राध्यक्षों का धन्यवाद भी किया है।
यह भी पढ़ें
G20 Summit 2023: जस्टिन ट्रूडो से दो टूक बोले नरेंद्र मोदी- कनाडा में हो रही भारत विरोधी गतिविधियां