भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 83.18 प्रतिशत बढ़ गया है। अब यह प्रॉफिट 16,694.51 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 3 महीने पहले विपक्ष ने सेव एसबीआई का नारा उछाला है।
SBI Q4 Results. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2022-23 के आखिरी तिमाही यानि क्वार्टर 4 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 83 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है। दलाल स्ट्रीट के मुताबिक यह नतीजे काफी बेहतरीन हैं और एसबीआई की शुद्ध आय पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले में 16,694.51 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
क्या कहते हैं एसबीआई के आंकड़े
भारतीय स्टेट बैंक ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक नेट इंट्रेस्ट इनकम मार्च की तिमाही में 29.5 प्रतिशत बढ़ गया है और यह 40,392.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है। जबकि पिछले वर्ष की तिमाही में यह आय 31,197 करोड़ रुपए था। एसबीआई का 2023 वित्त वर्ष में रिटर्स ऑन एसेट और रिटर्न ऑन इक्विटी 0.96 प्रतिशत और 19.43 प्रतिशत रहा है। वहीं मार्च की तिमाही में यह 0.49 प्रतिशत बढ़कर 1.23 प्रतिशत तक पहुंच गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो प्रतिवर्ष के आधार पर 1.19 प्रतिशत कम हो गया है। अब यह 2.78 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
3 महीने पहले विपक्ष ने किया था हंगामा
ट्वीटर यूजर अभीष बनर्जी ने विपक्ष के हंगामे वाली एक तस्वीर शेयर की है और लिखा कि देखें यह तस्वीर सिर्फ 3 महीन पुरानी है। तब पूरे विपक्ष ने जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, पी. चिदंबरम, महुआ मोइत्रा, संजय राउत ने मोदी सरकार की आलोचना की और सेव एसबीआई का नारा बुलंद किया था। अब जबकि एसपीआई ने क्वार्टर 4 के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें बैंक का मुनाफा 83 प्रतिशत तक बढ़ गया है। एसबीआई पूरी तरह से प्रॉफिटेबल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें