
उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि इस अपराधी को किसी भी मामले में जमानत नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट ने सेंगर के वकील को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई अब चार हफ्ते बाद होगी। कोर्ट ने साफ कहा कि बहस सिर्फ स्टे यानी रोक के मुद्दे पर होगी और सेंगर फिलहाल रिहा नहीं होंगे।