27 मार्च से International Flight Services की होगी बहाली, कोरोना संक्रमण के चलते लगा था प्रतिबंध

Published : Mar 08, 2022, 06:50 PM ISTUpdated : Mar 08, 2022, 07:24 PM IST
27 मार्च से International Flight Services की होगी बहाली, कोरोना संक्रमण के चलते लगा था प्रतिबंध

सार

दुनिया भर में बढ़े हुए टीकाकरण कवरेज को मान्यता देने के बाद भारत सरकार ने 27 मार्च  2022 से भारत के लिए और भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

नई दिल्ली। दुनिया भर में बढ़े हुए टीकाकरण कवरेज को मान्यता देने और स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श के बाद भारत सरकार ने 27 मार्च  2022, यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से भारत के लिए और भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं (scheduled commercial international passenger services) को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

भारत और अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इस संबंध में कहा है कि इस कदम से एविएशन सेक्टर नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और COVID19 के मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, हमने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके बाद एयर बबल व्यवस्था भी रद्द हो जाएगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें- Exclusive Report: यूक्रेन से पाॅलैंड लौटे छात्रों ने एशियानेट से बयां किया दर्द, जानिए उन्होंने क्या कहा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारत के लिए और भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय सेवाओं का निलंबन 26 मार्च, 2022 को रात 11:59 बजे तक बढ़ा दिया गया है और एयर बबल व्यवस्था केवल इस सीमा तक लागू रहेगी। मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संचालन 10 फरवरी, 2022 की अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों और समय-समय पर संशोधित के सख्त अनुपालन के अधीन होगा।

बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 को भारत से आने-जाने वाली अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस का 'महिला मार्च', ढोल नगाड़ों के बीच निकली लड़की हूं, लड़ सकती हूं की रैली

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video