
Public Holiday: सितंबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो जाता है। इस साल 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत होगी। इसके बाद दिवाली, छठ पुजा का त्योहार भी मनाया जाएगा। इस महीने का इंतजार, बच्चों से लेकर बड़ों तक को रहता है। त्योहारों का मतलब है छुट्टियां, और इस महीने आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। अगर आप भी छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि ये छुट्टियां कब और क्यों होंगी।
सितंबर 2025 में आपको तीन दिनों की लंबी छुट्टी का मौका मिलेगा। 28 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी, इस दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद 29 सितंबर को महासप्तमी मनाई जाएगी, जिसमें मां दुर्गा की भव्य पूजा-अर्चना होगी। फिर 30 सितंबर को महाअष्टमी है, इस दिन भी सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस दौरान आप अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं या फिर इन छुट्टियों में कहीं बाहर घुमने का प्लान बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 3 से ज्यादा नहीं होंगे गैर-मुस्लिम सदस्य
हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत खास महत्व रखता है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसे अपने-अपने अंदाज और गहरी आस्था के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2025 में शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है। इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर को घरों और पंडालों में स्थापित करके उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की नौ दिनों तक पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के समय घरों में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। भक्त कलश स्थापना करते हैं और अखंड ज्योति जलाते हुए पूरे नौ दिन देवी की विधिवत आराधना करते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.