SCO-NSA Meeting: अजीत डोभाल ने दी चीन को नसीहत, आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दिखाया आईना

संघाई सहयोग संगठन (SCO) और एनएसए (NSA) की मीटिंग के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने पाकिस्तान और चीन दोनों देशों को आईना दिखाने का काम किया है।

 

SCO-NSA Meeting. संघाई समूह (SCO) और एनएसए (NSA) की मीटिंग के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने पाकिस्तान और चीन दोनों देशों को आईना दिखाने का काम किया है। इस महत्वपूर्ण इंटरनेशनल मंच पर डोभाल ने कहा कि आतंकवाद दुनिया की शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। किसी भी तरह के आतंकवाद के लिए फंडिंग करना दुनिया के देशों की शांति को सबसे गंभीर खतरा होता है। एनएसए ने इशारों ही इशारों में आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई है। साथ ही सीमाओं का सम्मान करने के मुद्दे पर चीन को भी नसीहत दी है।

संघाई सहयोग संगठन की 18वीं बैठक

Latest Videos

संघाई सहयोग संगठन के सचिवों की 18वीं बैठक के दौरान भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकवाद के पक्ष में किसी भी मकसद से कोई भी कदम उठाया जाता है तो वह गलत है। कहा कि सभी सदस्य देशों को दूसरे देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। किसी भी सदस्य देश को दूसरे सदस्य देश के खिलाफ कोई भी सैन्य कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। अजीत डोभाल ने चीन को भी नसीहत दी है कि सभी को एक-दूसरे देशों की सीमाओं का पूरा सम्मान करना चाहिए। साथ ही आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

भारत की प्राथमिकता है कनक्टिविटी

अजीत डोभाल ने बैठक के दौरान कहा कि उनके निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए सभी शीर्ष प्रतिनिधियों को धन्यवाद। कहा कि अधिकारियों के बीच की यह चर्चा न सिर्फ आगे की राह दिखाएगी बल्कि सफल शिखर सम्मेलन के लिए आधार भी तैयार करेगी। डोभाल ने कहा कि भारत की प्राथमिकता में कनेक्टिविटी है और हम क्षेत्र में निवेश और कनेक्टिविटी के निर्माण पर फोकस कर रहे हैं। कहा कि भारत की विदेश नीति इन्हीं सिद्धांतों पर आधारित है। बैठक के दौरान एनएसए ने चाबहार बंदरगाह का भी मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'जिस दिन राजनेता धर्म की राजनीति बंद कर देंगे, हेट स्पीच के मामले खत्म हो जाएंगे'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025