अमेरिका से 119 भारतीयों का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा

Published : Feb 14, 2025, 04:16 PM IST
अमेरिका से 119 भारतीयों का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा

सार

मेक्सिको सीमा और अन्य रास्तों से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले इन लोगों ने बाद में अपने पासपोर्ट नष्ट कर दिए थे।

नई दिल्ली: अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 119 भारतीयों को इस सप्ताहांत वापस लाया जाएगा। दो विमानों से इनके अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान यह जानकारी सामने आई है। शनिवार, 15 फरवरी को एक विमान और रविवार, 16 फरवरी को दूसरा विमान अमृतसर के गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगा। निर्वासित लोगों में 67 पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ गुजरात से, तीन उत्तर प्रदेश से, दो राजस्थान और महाराष्ट्र से हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से एक-एक व्यक्ति शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको सीमा और अन्य रास्तों से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले इन लोगों ने बाद में अपने पासपोर्ट नष्ट कर दिए थे। डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका से निर्वासित होने वाला यह दूसरा भारतीय समूह है। 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचे पहले समूह में 104 भारतीय थे। इन लोगों ने बताया था कि उन्हें हाथ बांधकर और पैरों में जंजीर डालकर लाया गया था।

अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने मानव तस्करी के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। मोदी ने कहा कि भारत अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे सभी भारतीयों को वापस लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (USCBP) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 और नवंबर 2024 के बीच लगभग 1,700 भारतीयों को हिरासत में लिया गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video