महंगाई बढ़ेगी और नौकरियों घटेगी? Trump के Reciprocal Tariffs से India पर क्या होगा असर?

US President Donald Trump ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के पहले ही दुनिया की उभरती इकोनॉमी वाले भारत को बड़ा झटका दिया है। अब भारत इससे कैसे निपटेगा आइए जानते हैं?

India and Trump reciprocal tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने देश के इकोनॉमिक घाटे को पूरा करने के लिए दुनिया के देशों पर टैरिफ का बोझ डाल दिया है। ट्रंप ने अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों पर Reciprocal Tariffs लगाने की घोषणा की है। ट्रंप का यह ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के कुछ समय पहले आया। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह ऐलान भारत के लिए काफी बड़ा झटका है। इस ऐलान का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर तो पड़ेगा ही बेरोजगारी दर भी बढ़ेगी। इस फैसले ने वैश्विक स्तर पर व्यापारिक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है।

India के Trade पर असर? ट्रंप ने कंपनियों को अपने यहां किया आमंत्रित

Trump के अनुसार, भारत अमेरिकी वस्तुओं पर औसतन 9.5% Tariffs लगाता है जबकि अमेरिका भारतीय उत्पादों पर मात्र 3% Tariffs लगाता है। Nomura के विश्लेषकों के मुताबिक, भारत का प्रभावी औसत टैरिफ अमेरिकी निर्यात पर अमेरिका की तुलना में काफी अधिक है। ट्रंप ने इस घोषणा के साथ स्पष्ट किया कि अगर कोई कंपनी अमेरिका में फैक्ट्री लगाती है तो उसे कोई टैरिफ नहीं देना होगा। इससे अमेरिका में नौकरियों की बाढ़ आ जाएगी।

Latest Videos

Trump का यह फैसला भारत के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत उन देशों में शामिल है जो इन नए टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। तमाम ऐसी कंपनियां जो भारत में अपना कारोबार कर रही हैं, वह अमेरिका की ओर रूख कर सकती हैं ताकि उनको अपने प्रोडक्ट्स पर टैरिफ न देना पड़े। अगर ऐसा होता है तो भारत में उनके द्वारा पैदा किए गए रोजगार पर असर पड़ेगा और अगर वह यहीं रहती हैं तो उनको अधिक टैरिफ चुकाना होगा जिसका भार भारतीय लोगों को भी सहना पड़ सकता।

ट्रंप के फैसले से भारत में किन क्षेत्रों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के Food Products, Vegetables, Textiles और Clothing Sectors पर इसका सबसे ज्यादा असर होगा। इसके अलावा, Electrical Machinery, Gems and Jewelry, Pharma Products, Auto Sector, Iron और Steel जैसे मुख्य उत्पाद भी प्रभावित हो सकते हैं जो भारत से अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं।

भारत को किया ट्रंप ने मजबूर– Tariff कटौती और US Imports बढ़ाने पर विचार

ट्रंप ने अपने ऐलान के साथ भारत पर बड़ा प्रेशर बनाया है। ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के बाद भारत को 30 से अधिक प्रोडक्ट्स पर टैरिफ में कटौती करनी होगी। यही नहीं अब मोदी सरकार को अमेरिका से Defense और Energy Products के इंपोर्ट में वृद्धि करनी पड़ सकती है। यानी अब अमेरिका अपने अधिक से अधिक हथियार खरीदने का दबाव बनाने में सफल दिख रहा है। बिना इसके अमेरिका के साथ व्यापारिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश नाकाम साबित होगी।

Trump-Modi मुलाकात में भी नहीं निकला कोई हल

ट्रंप ने भारत को कठिन व्यापारिक साझेदार बताया और कहा कि अमेरिका अब वही टैरिफ लागू करेगा जो अन्य देश उस पर लगाते हैं। उनके अनुसार, जो वे हमसे चार्ज करेंगे, हम भी उतना ही चार्ज करेंगे। यह एक सुंदर और सरल सिस्टम है, जिससे ज्यादा या कम चार्ज करने की चिंता नहीं होगी।

Global Trade पर असर

इस नीति के कारण Japan और European Union (EU) भी प्रभावित हो सकते हैं। संभावित रूप से अप्रैल से लागू होने वाली यह नीति वैश्विक व्यापार पर गहरा असर डाल सकती है। अल्पकालिक रूप में, इससे उपभोक्ताओं को महंगी वस्तुएं खरीदनी पड़ सकती हैं और व्यवसायों की प्रतिस्पर्धात्मकता पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:

Explained: क्या है Reciprocal Tariffs? Trump का नया ट्रेड वॉर, क्या होगा India पर प्रभाव?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे